इरफान खान का आज (7 जनवरी) बर्थडे है। अगर इरफान आज हमारे बीच होते तो वो अपना 56वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे होते। इस मौके पर इरफान के बेटे बाबिल ने एक इंटरव्यू में पिता के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि पिता की मौत ने उन्हें तोड़ दिया था और इस वजह से उन्होंने 45 दिनों तक खुद को एक कमरे में बंद कर लिया था।
पापा के न रहने से मेरी हालत बहुत बुरी हो गई थी
बाबिल ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘पापा की डेथ के पहले दिन तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ। हफ्तेभर बाद जब दिल-दिमाग ने इस बात को माना कि ऐसा कुछ हुआ है तो इसने मुझे झकझोर कर रख दिया था और उसके बाद जो मेरी हालत हुई वो बहुत ही बुरी थी। मैंने अपने आप को 45 दिनों तक एक कमरे में बंद कर लिया था।’
मैं खुद को समझाता था कि वो शूटिंग पर गए हैं
बाबिल ने आगे कहा, ‘उस समय पापा बहुत ज्यादा शूटिंग करते थे और इस वजह से वो काफी लंबे समय के लिए शूटिंग पर चले जाते थे। जब उनकी डेथ हुई तो मैंने किसी तरह खुद को ये समझाया कि वो शूटिंग शेड्यूल के बाद वापस आएंगे। लेकिन फिर मुझे धीरे-धीरे मुझे ये एहसास होने लगा कि ये एक कभी न खत्म होने वाला शूटिंग शेड्यूल है।’
मैंने अपना सबसे अच्छा दोस्त खो दिया है
बाबिल कहते हैं, ‘वो अब कभी भी वापस नहीं आएंगे। मैंने अपना सबसे अच्छा दोस्त खो दिया है। इस पल ने मुझे इतना तोड़ दिया है, जिसको मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं। लेकिन उनकी यादों से मैं पॉजिटिव रहता हूं।’