जामिया मिलिया ने बढ़ाई आवेदन की तारीख:अब 20 अप्रैल तक करें अप्लाई, सीयूईटी यूजी स्कोर से 20 कोर्स में एडमिशन

जामिया मिलिया इस्लामिया ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) 2023 के तहत BTech, BArch और पीजी प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। उम्मीदवार जामिया की ऑफिशियल वेबसाइट jmicoe.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।

20 अप्रैल फॉर्म भरने की आखिरी तारीख

जामिया के तरफ से जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, छात्र अब 20 अप्रैल तक जामिया में आवदेन कर सकते हैं। जामिया का कहना है कि कुलपति ने विश्वविद्यालय के बीटेक, बीआर्क और पीजी कार्यक्रमों के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ाने की मंजूरी दे दी है।

इस साल जामिया के 20 कोर्स में एडमिशन CUET UG स्कोर के आधार पर होंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को सीयूईटी और जामिया दोनों का एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।

इन कोर्स में सीयूईटी से मिलेगा एडमिशन

  • बी.ए. (ऑनर्स) तुर्की भाषा और साहित्य
  • बी.ए. ऑनर्स संस्कृत
  • बी.ए. (ऑनर्स) फ्रेंच और फ्रैंकोफोन स्टडीज
  • बी.ए. (ऑनर्स) स्पेनिश और लैटिन अमेरिकी अध्ययन
  • बी.ए. (ऑनर्स) इतिहास
  • बी.ए. (ऑनर्स) हिंदी
  • बी.ए. (ऑनर्स) उर्दू
  • बी.ए. (ऑनर्स) कोरियाई भाषा
  • बी.ए. (ऑनर्स) फारसी
  • बी.एससी, बायोटेक्नोलॉजी
  • बी. वोक. (सोलर एनर्जी)
  • बीएससी (ऑनर्स) फिजिक्स
  • बीएससी (ऑनर्स) केमिस्ट्री
  • बीएससी (ऑनर्स) एप्लाइड मैथमेटिक्स
  • बीए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स

सीयूईटी से पीजी के इन कोर्स में एडमिशन

  • एमए (फारसी)
  • एमए (संस्कृत)
  • एमए (शैक्षणिक योजना और प्रशासन)
  • एम.एससी (डिजास्टर मैनेजमेंट एंड क्लाइमेट सस्टेनेबिलिटी (सेल्फ फाइनेंस)
  • पीजी डिप्लोमा इन डिजास्टर मैनेजमेंट (सेल्फ फाइनेंस)