साउथ सुपरस्टार राम चरण और पत्नी उपासना कोनिडेला अपने पहले बच्चे के पेरेंट्स बने हैं। 20 जून को उनके घर बेटी का जन्म हुआ है। अस्पताल के बुलेटिन के जरिए इस खबर की जानकारी दी गई, जिसमें लिखा है- मिस उपासना कामिनेनी और राम चरण कोनिडेला को 20 जून 2023 को अपोलो अस्पताल जुबली हिल्स हैदराबाद में एक बेटी हुई। बच्चा और मां दोनों ही अच्छे हैं। राम चरण और उपासना ने दिसंबर में सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस के साथ यह खुशखबरी शेयर की थी।
उपासना और राम चरण ने शादी के 11 साल बाद अपने पहले बच्चे का वेलकम किया है। राम चरण के पिता सुपरस्टार चिरंजीवी और उनका पूरा परिवार में अपनी पोती का स्वागत करने के लिए मंगलवार की सुबह कपल से मिलने हॉस्पिटल पहुंचा। इसके अलावा सोमवार रात सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था, जिसमें राम अपनी पत्नी के साथ हॉस्पिटल के अंदर एंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं। बेटी के जन्म की खबर मिलते ही राम चरण के फैंस खुशी से झूम उठे हैं। सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें फैंस हॉस्पिटल के बाहर जश्न मनाते नजर आ रहे हैं। ट्विटर पर #megastarprinces ट्रेंड कर रहा है।
उपासना ने बताई दी थी 10 साल बाद मां बनने की वजह
हाल ही में ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ एक साक्षात्कार में उपासना ने लेट प्रेग्नेंसी के बारे में खुलकर बात की थी। उसने कहा, “मैं बहुत एक्साइटेड हूं और बहुत गर्व भी है कि मैंने मां बनने का फैसला किया जब हम चाहते थे, न कि जब समाज चाहता था। इसलिए, हमारी शादी के दस साल बाद, हमने अब हमने पेरेंट बनने का फैसला किया है और मुझे लगता है कि यह सबसे अच्छा समय है क्योंकि हम दोनों आर्थिक रूप से सुरक्षित हैं और हम अपने बच्चों की देखभाल खुद कर सकते हैं।
शादी के 10 साल बाद बच्चे की प्लानिंग पर उपासना ने कहा था- यह हमारा आपसी फैसला था। एक कपल के तौर पर हमने अपने ऊपर दबाव नहीं आने दिया, चाहे वो बाहरी समाज का हो, हमारे परिवार का हो या फिर किसी का भी। जो हमारे रिश्ते के बारे में बहुत कुछ कहता है।
चिरंजीवी ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी प्रेग्नेंसी की न्यूज
राम चरण के पिता मेगास्टार चिरंजीवी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दिसंबर में यह अनाउंसमेंट की थी कि उपासना और राम जल्द ही पहले बच्चे के पेरेंट बनने जा रहे हैं। ट्विटर पर उन्होंने लिखा था, ‘श्री हनुमान जी के आशीर्वाद से, हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि उपासना और राम चरण अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। प्यार और आभार के साथ, सुरेखा और चिरंजीवी कोनिडेला। शोभना और अनिल कामिनेनी।’
राम चरण ने भी अपने पोस्ट में यही पोस्टर शेयर किया था। जिस पर लिखा था, ‘श्री हनुमान जी के आशीर्वाद के साथ हमें ये बताते हुए खुशी हो रही है कि उपासना और राम चरण अपना पहला बच्चा एक्सपेक्ट कर रहे हैं।’ इसके साथ पोस्टर में कपल के माता-पिता का नाम भी लिखा है।
राम चरण ने की थी बेटी होने की भविष्यवाणी
बता दें कि राम ने इस साल की शुरुआत में एक इंटरव्यू के दौरान संकेत दिया था कि कपल को एक बच्ची होने वाली है।