वैगनर विद्रोह के 3 हफ्ते बाद सैन्य कमांडर बर्खास्त:आर्टिलरी की कमी का मुद्दा उठाया था, प्रिगोजिन समर्थक होने के भी आरोप

यूक्रेन को नाटो देशों का भारी समर्थन मिल रहा है, लेकिन रूस के खेमे में हालात ठीक नहीं हैं। रूस ने दक्षिणी यूक्रेन में मोर्चा संभाल रहे अपने एक सीनियर कमांडर मेजर जनरल इवान पोपोव को बर्खास्त कर दिया। पोपोव ने रक्षा मंत्रालय के नेतृत्व पर सैनिकों को पर्याप्त सहायता न देने का आरोप लगाया था।

उन्होंने कहा कि जवाबी हमले के लिए पर्याप्त आर्टिलरी और टोही स्टेशन नहीं मिल पा रहे हैं। जनरल पोपोव ने कहा है, ‘मैंने सवाल उठाया तो रक्षा मंत्री सेर्गेई शोइगू ने मुझे बर्खास्त कर दिया।’ रूस में इतने बड़े ओहदे पर बैठे कमांडर को बर्खास्त करने से रूसी सेना के कमांडरों में खलबली मच गई है।

प्रिगोजिन का समर्थक होने के भी आरोप
जनरल पोपोव को वैगनर के प्रमुख येवगेनी प्रिगोजिन की बगावत के तीन सप्ताह बाद हटाया गया है। उन पर प्रिगोजिन का समर्थन करने के भी आरोप लगे थे। बगावत करने के कुछ दिन पहले प्रिगोजिन ने हथियारों की कमी को लेकर रक्षामंत्री सेर्गेई शोइगू और कमांडिंग चीफ की आलोचना की थी।

रूस कई सैनिकों को ड्रग्स देकर लड़ने भेज रहा है: रिपोर्ट
एक ब्रिटिश थिंक टैंक ने रिपोर्ट में खुलासा किया है कि रूस कई सैनिकों को ड्रग्स देकर लड़ने भेज रहा है। रॉयल यूनाइटेड सर्विस इंस्टीट्यूट ने रिपोर्ट में कहा है कि यूक्रेनी सेना के द्वारा मारे गए कई रूसी जवान एम्फेटामाइन व नार्कोटिक्स पदार्थों के नशे में थे।

डिस्पोजेबल इन्फेंट्री के इन जवानों को सीधे यूक्रेनी सैनिकों से भिड़ने के लिए भेजा जाता है। इनमें ज्यादातर भाड़े के लड़ाके और क्रिमिनल होते हैं, जिनके मरने पर नई डिस्पोजेबल इन्फेंट्री भेज देते हैं।

रूसी कमांडर की मौत, यूक्रेन हमले में अब तक 10 गंवाए
यूक्रेन के मिसाइल हमले में रूस के कमांडर ओलेग त्सोकोव की मौत हो गई है। रूस के कब्जे वाले बर्डियांस्क शहर में स्थित रूसी मुख्यालय पर हुए हमले में ओलेग गंभीर रूस से घायल हो गए थे। विशेषज्ञों का कहना है कि यूक्रेन पर हमले के बाद से रूसी सेना के 10 जनरलों की मौत हो चुकी है।

रूसी नौसेना का जहाज कोल्ड वार के साथी क्यूबा के पोर्ट पर
नाटो का कुनबा बढ़ता देख रूस ने भी अपने शीतयुद्ध के साथी क्यूबा से करीबियां बढ़ाना शुरू कर दी हैं। रूसी नौसेना के ट्रेनिंग क्लास का जहाज पेरकोप क्यूबा की राजधानी हवाना के बंदरगाह पर पहुंच गया है। लोकल न्यूज में कहा गया है कि यह जहाज 4 दिनों तक हवाना में रहेगा।

रूसी खुफिया एजेंसी के प्रमुख ने CIA चीफ से बात की थी
रूस की विदेशी इंटेलिजेंस के चीफ सेर्गेई नेरीस्कीन ने खुलासा किया है उन्होंने प्रिगोजिन की बगावत के बाद CIA के चीफ विलियम बर्न्स से यूक्रेन के मसले पर बात की थी। उन्होंने कहा कि CIA चीफ ने 24 जून के विद्रोह का मामला उठाया था। हालांकि, CIA ने इसे लेकर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है