आर्थिक तंगी का शिकार थे लापतागंज के चौरसिया अरविंद कुमार:11 जुलाई को हुआ निधन; को-एक्टर रोहिताश्व बोले- हम उनके परिवार को मदद पहुचाएंगे

लापतागंज एक्टर अरविंद कुमार का 11 जुलाई को हार्ट अटैक से निधन हो गया। वह उस दौरान शूटिंग के लिए जा रहे थे, जब उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा। उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। टीवी सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ में लीड रोल निभाने वाले एक्टर रोहिताश्व गौड़ ने बताया कि पिछले काफी समय से अरविंद आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। इस बात को लेकर वो काफी तनाव में थे।

काफी दिनों से पैसों की तंगी को लेकर तनाव में थे- रोहिताश्व
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान रोहिताश्व ने कहा-हां 2 दिन पहले उनका निधन हो गया और यह दुर्भाग्य की बात है। लापतागंज खत्म होने के बाद हम कभी-कभी फोन पर बात करते थे। उनका निधन हार्ट अटैक आने के कारण हुआ, वो काफी दिनों से पैसों की तंगी को लेकर तनाव में थे।
भाभी जी घर पर हैं एक्टर ने बताया कि उन्हें कभी भी अरविंद की फैमिली से बात करने का मौका नहीं मिल पाया। क्योंकि वो सभी गांव में रहते थे। हालांकि, वो दिवंगत एक्टर से कभी-कभी फोन पर बातचीत किया करते थे।

हम पत्नी और बच्चों को आर्थिक मदद करने का प्लान कर रहे- रोहिताश्व
रोहिताश्व ने यह भी बताया कि उनके दोस्तों का एक ग्रुप दिवंगत एक्टर के परिवार को आर्थिक मदद पहुंचाने का प्लान कर रहा है। उन्होंने कहा- मुझे अब उनकी पत्नी का फोन नंबर मिल गया है। हम सभी दोस्त अब किसी भी तरह से उनकी पत्नी और बच्चों को आर्थिक मदद देने की योजना बना रहे हैं। वो प्लान चल रहा है।

टीम ने मिलकर दीपेश भान जी की मदद की थी- रोहिताश्व
रोहिताश्व ने ‘भाभी जी घर पर हैं’ एक्टर दीपेश भान को याद करते हुए बताया कि उनके निधन के बाद शो के सभी सदस्यों ने मिलकर पैसे इकट्ठा किए थे। इस तरह सभी ने मिलकर दिवंगत एक्टर का कर्ज चुकाया था। उन्होंने कहा- ‘ऐसी ही बात तब हुई थी जब दीपेश भान जी का निधन हो गया था और हम सभी एक्टर्स…खासकर सौम्या टंडन जी ने मिलकर पैसे इकट्ठा किए और उनका कर्ज चुकाने के लिए सभी एक साथ आए। यह हमारे टीवी इंडस्ट्री के बारे में सबसे अच्छी बात है…यहां सब एक-दूसरे की मदद करते हैं।