रेवाड़ी में बीच सड़क कंटेनर पलटा:लोगों में अफरा तफरी मची, बाइक ड्राइवर नीचे दबने से बचा, महाराणा प्रताप चौक पर ट्रैफिक जाम

हरियाणा के रेवाड़ी शहर में शनिवार को एक ट्राले का पिछला हिस्सा अचानक बीच सड़क पलट गया। उसके पीछे लदा माल से भरा कंटेनर सड़क के बीचों-बीच गिर गया, जिसके नीचे दबने से बाइक राइडर बचा गया, क्योंकि जैसे ही ट्राले से अलग होकर कंटेनर गिरा तो वह चंद कदम आगे निकला ही था। वहीं सड़क के बीच में कंटेनर पलटने से महाराणा प्रताप चौक पर एक साइड की लाइन पर ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह कंटेनर से लदा ट्राला बावल जा रहा था कि महाराणा प्रताप चौक पर मोड़ काटते वक्त अचानक ट्राले के पीछे लगा कंटेनर और पीछे की बॉडी अलग होकर पलट गई। कंटेनर सड़क के बीचों-बीच गिरा। उस वक्त पास से ही एक बाइक चालक भी गुजर रहा था, पर वह चंद कदम आगे निकल चुका, जिससे उसकी जान बच गई। वहीं कंटेनर गिरते देखकर लोगों में अफरा तफरी भी मच गई थी।

मोड़ काफी घुमावदार है, जबकि मोड़ के कट पर फ्रूट की दुकान लगाने वाले शख्स ने काफी जगह दुकान के आगे रेहड़ी लगाकर कवर की हुई है, जिससे हादसे होने की संभावना हर समय बनी रहती है।

सड़क पर लगा लंबा जाम
जिस जगह ट्राले से अलग होकर कंटेनर पलटा, वह काफी व्यस्त रोड है। इसी मार्ग से बावल औद्योगिक क्षेत्र के लिए बड़ी संख्या में वाहन गुजरते हैं। बावल की तरफ से जाने वाले रोड की एक लाइन कंटेनर पलटने के कारण बंद हो गई है, जिससे अन्य वाहन चालकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौके पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस ने कंटेनर को सड़क से हटवा कर साइड कराने के लिए क्रेन मंगवाई है।