पलवल में ट्रेन से कट कर अधेड़ की मौत:स्टेशन के नजदीक लाइन क्रॉस करते समय हादसा; दिल्ली में थी सर्विस

हरियाणा के पलवल रेलवे स्टेशन के निकट ड्यूटी पर जा रहे एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर जीआरपी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर जिला नागरिक अस्पताल भिजवाया। जीआरपी ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।

जानकारी के अनुसार, मोहन नगर निवासी 55 वर्षीय मामराज दिल्ली नगर पालिका समिति में बतौर फिटर नौकरी करता था। मामराज रोजाना की तरफ सुबह करीब सात बजे अपने घर ड्यूटी जाने के लिए निकाला था। लेकिन रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे लाईन क्रॉस करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन की चपेट में आने से मामराज की मौके पर ही मौत हो गई।

मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पहचान की, पहचान होने पर उनके परिजनों को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंच गई। जीआरपी ने मृतक के बेटे की शिकायत पर सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।