कंझावला केस के 4 आरोपियों पर चलेगा हत्या का मुकदमा:अगली सुनवाई 14 अगस्त को होगी; अंजलि को 12 किमी तक घसीटा था

दिल्ली के कंझावला हिट एंड ड्रैग केस में चार आरोपियों पर हत्या का केस चलेगा। कोर्ट के एडिशनल सेशन जज नीरज गौड़ ने 7 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने का आदेश दिया है।

गुरुवार को रोहिणी कोर्ट ने चार आरोपियों मनोज मित्तल, अमित खन्ना, कृष्ण और मिथुन पर हत्या, सबूत मिटाना, आरोपी को पनाह देना और साजिश के आरोप तय किए हैं।

साथ ही दीपक, आशुतोष और अंकुश पर झूठी खबर देने का आरोप लगाया है। इन तीनों को साजिश के आरोप से बरी कर दिया है।

एक आरोपी अमित पर लापरवाही से गाड़ी चलाने की धारा लगाई गई है। अगली सुनवाई 14 अगस्त को होगी। इसमें कोर्ट औपचारिक तौर पर आरोप तय करेगी।

अप्रैल में पुलिस ने 800 पेज की चार्जशीट दाखिल की थी
इस मामले में कोर्ट ने 17 जुलाई को आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए जाने पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। वहीं, दिल्ली पुलिस ने 1 अप्रैल को सातों आरोपियों के खिलाफ 800 पेज की चार्जशीट फाइल की थी।

31 दिसंबर की रात कार सवार दोस्तों ने मारी थी अंजलि की स्कूटी को टक्कर
दिल्ली में 31 दिसंबर की रात में कार सवार पांच युवकों ने 20 साल की अंजलि को टक्कर मारी थी। इसके बाद वे अंजलि को 12 किमी तक घसीटते रहे थे। पुलिस के मुताबिक युवती की मौके पर मौत हो गई थी। हादसे के बाद आरोपी कार लेकर भाग निकले थे।

कंझावला केस में जांच के तीन अहम प्वाइंट्स…

31 दिसंबर: कार से लड़की को 12 किमी तक घसीटा
रात करीब 1.30 बजे कंझावला इलाके में यह हादसा होता है। पुलिस के मुताबिक, अंजलि स्कूटी से घर लौट रही थी। कार सवार 5 युवकों ने टक्कर मार दी थी। हादसे के बाद युवक कार लेकर भाग निकले। अंजलि कार के नीचे फंसी रही। उसे 12 किमी तक घसीटा गया। पहले 4 किमी घसीटने की बात सामने आई थी। निधि हादसे के बाद मौके से भाग गई और घर पहुंच गई थी।

1 जनवरी: पुलिस ने बिना कपड़ों के लाश बरामद की, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में पांचों आरोपी मनोज मित्तल, दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण और मिथुन को गिरफ्तार कर लिया। कार भी जब्त कर ली। DCP हरेन्द्र सिंह ने बताया कि शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब 3 बजे पुलिस को खबर मिली कि कंझावला इलाके में एक लड़की सड़क किनारे बिना कपड़ों के पड़ी है। खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो लड़की का शव पड़ा मिला।

2 जनवरी: लड़की को कार से घसीटने के फुटेज सामने आए
सोमवार को सुल्तानपुर से कंझावला इलाके का एक CCTV फुटेज सामने आया। इसमें युवती को कार के नीचे घिसटते देखा जा सकता है। इसके बाद आम आदमी पार्टी ( AAP) ने प्रदर्शन किया। CM अरविंद केजरीवाल ने सख्त से सख्त सजा देने की मांग की।