सुलतानपुर में गर्लफ्रेंड की ईंट से कूचकर हत्या:प्रेमी बोला- शादी का दबाव बना रही थी, दिमाग खराब कर दिया था, मिलने बुलाया और मार डाला

‘कोमल’ ने तीन साल तक जिसे चाहा, अपना सब कुछ माना, उसी ने उसकी लाइफ का दर्दनाक अंत किया। पहले गला दबाया, फिर उसका ईंट से चेहरा कुचल दिया। जब उसे लगा कि वह मर गई तो बॉडी को छोड़कर फरार हो गया। लेकिन, पुलिस की जांच में कोमल के माेबाइल डिटेल ने सारे राज खोल दिए। मैसेज और कॉल रिकॉर्ड के जरिए पुलिस प्रेमी तक पहुंची। इसके बाद प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पुलिस को प्रेमी अंकुर ने बताया कि कोमल को उसने इसलिए मारा, क्योंकि वो उस पर शादी का दबाव बना रही थी। इसी से वह परेशान चल रहा था। एक दिन उसने गर्लफ्रेंड को मिलने के लिए बुलाया और उसे मार डाला।

  • आइए अब जानते हैं क्या है पूरा मामला

रात को चुपाचाप घर से निकली थी कोमल

सुलतानपुर में कोतवाली देहात क्षेत्र के प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग से एक किमी पूरब चकरपुर गांव है। यहा राम कैलाश अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनके चार बेटे और दो बेटी हैं। इन्हीं में कोमल (20) चाैथे नंबर की थी। वह एक निजी कंपनी में सेल्समैन की नौकरी कर रही थी। मंगलवार शाम को कोमल भोजन करने के बाद सोने चली गई। परिजन भी भोजन करने के बाद सो गए थे।

रात में कोमल किसी को बिना बताए घर से निकल गई। बुधवार सुबह जब परिजन सोकर उठे तो कोमल घर पर नहीं थी। परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। उधर, खेत में निकले ग्रामीणों ने एक युवती का शव चकरपुर गांव के बाग के पास खेत में पड़ा देखा। जानकारी होने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

पैर, चेहरे और हाथ पर चोट के गहरे निशान थे

सूचन पर परिजन भी पहुंच गए। मृतका के पैर, चेहरे और हाथ पर चोट के निशान देखे गए। ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताते हुए कोतवाली देहात थाने की पुलिस को सूचना दी। इसके बाद सीओ लंभुआ अब्दुल सलाम घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों और परिजनों से मृतका के बारे में जानकारी ली। फॉरेंसिक टीम और डाग स्क्वॉयड भी मौके पर पहुंची। दोनों टीमों ने घटनास्थल से सैंपल लिए। अगले दिन पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज हुआ।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जब रिपोर्ट आई तो पता चला कि कोमल की गल दबाकर हत्या की गई थी। उससे पहले किसी भारी चीज से चेहरा कुचला गया था। जिसके बाद पुलिस ने अपनी जांच तेज की। शुक्रवार को कोतवाली देहात पुलिस ने सर्विलांस की मदद से मृतका के मोबाइल की डिटेल खंगाली। इस दौरान कई अहम जानकारी मिली। उसे प्रेमी पर शक हुआ।

पुलिस ने चकरपुर गांव के अंकुर कोरी को शुक्रवार शाम लोहरामऊ बाईपास के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने कई अहम खुलासे किए। उसे पुलिस के सामने अपने प्रेम और इसके बाद मर्डर की पूरी कहानी बयान कर दी। बताया कि किस तरह उसने पूरी घटना को अंजाम दिया है।