अयोध्या से रामलला की पहली तस्वीरें सामने आ चुकी है। अद्भुत पलों के गवाह बनने के लिए देशभर से 900 VIP अयोध्या में 21 जनवरी की शाम को पहुंचने लगेंगे। जिन्हें 22 जनवरी की सुबह 11 बजे प्राण प्रतिष्ठा आयोजन में शामिल होना होगा। इनमें 60 बेहद खास मेहमान (VVIP) कैटेगरी में रखे गए हैं।
इनमें अंबानी-अडानी, अमिताभ बच्चन, विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, शाहरुख खान, आलिया भट्ट, अल्लु अर्जुन, रतन टाटा, वीरेंद्र सहवाग के नाम शामिल हैं। इनके 60 चार्टर्ड प्लेन अयोध्या के एयरपोर्ट पर लैंड होंगे। मगर पार्किंग सिर्फ 8 प्लेन की होने के चलते इन्हें 1 हजार किमी. की रेंज में आने वाले दूसरे एयरपोर्ट पर पार्क करने के लिए भेजा जाएगा।
PM मोदी अयोध्या के आयोजन में शामिल होने के लिए 2 हवाई यात्रा कर सकते हैं। इसके लिए अयोध्या के एयरपोर्ट के अतिरिक्त, साकेत महाविद्यालय के परिसर में 3 हेलीपैड तैयार किए जा रहे हैं।
5 राज्य, 12 एयरपोर्ट…यहां पार्किंग रिजर्व हुई
अयोध्या से 130 किमी. की दूरी पर राजधानी लखनऊ है। यहां चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट है। यहां पार्किंग 8 प्लेन की है। एयरपोर्ट अथॉरिटी दिल्ली ने अयोध्या में आने वाले VVIP के चार्टर्ड प्लेन की पार्किंग के लिए 5 राज्यों के 12 एयरपोर्ट की पार्किंग रिजर्व की हैं। इनमें यूपी, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड राज्य शामिल हैं।
1 किमी. के दायरे में आने वाले इन राज्यों में एयरपोर्ट अथॉरिटी को भी संदेश भेजे जा चुके हैं।
एयरपोर्ट पहुंचने के बाद हेलीकाप्टर से साकेत हेलीपैड पर उतरेंगे मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जनवरी की शाम को अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरने के बाद साकेत महाविद्यालय तक सड़क मार्ग के बजाय हेलीकॉप्टर से आ सकते हैं। इसके लिए महाविद्यालय के मैदान में तीन हेलीपैड बनाने के इंतजाम किए जा रहे हैं।
यहां से मोदी सड़क मार्ग से राम जन्मभूमि जा सकते हैं। इस दौरान सड़क मार्ग की सुरक्षा का जिम्मा कमांडो दल और SSF के हवाले रहेगा।
गृह मंत्री अमित शाह भी अयोध्या आ सकते हैं, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है।
लखनऊ में VVIP विमान होंगे पार्क
लखनऊ एयरपोर्ट पर कोहरे के दौरान भी लैंडिंग की सुविधा है। ऐसे में वह VVIP, जिनको 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के बाद निकलना है। उनके विमान लखनऊ में पार्क कराए जा रहे हैं।
900 VIP के लिए बनेगा ग्रीन कॉरिडोर
लखनऊ एयरपोर्ट पर करीब 900 VIP के आने की संभावना है। इसमें राजनेता, फिल्मी हस्तियां, बड़े-बड़े उद्योगपति, बालीवुड गायक शामिल हैं। वह सड़क से 135 किमी का फासला तय करके अयोध्या पहुंचेंगे।
उनके लिए स्पेशल ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था की गई है। इसमें आने वाले लोगों को एयरपोर्ट से सीधे अयोध्या ले जाया जाएगा। उनकी गाड़ियां कहीं भी ट्रैफिक में नहीं फंसेगी। स्पेशल रूट तैयार होगा।
इसमें एयरपोर्ट से शहीद पथ होते हुए अयोध्या रोड से राम मंदिर के उक्त स्थान तक पहुंचाया जाएगा। इस दौरान कई जगह पर रामभक्त पर फूलों की बारिश भी की जा सकती है।
क्यूआर कोड से मिलेगा प्रवेश
प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में आने वाले अतिथियों के लिए श्रीरामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट ने संदेश जारी किया है। फेसबुक पेज पर जारी संदेश में ट्रस्ट की ओर से उल्लेख किया गया है कि प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में प्रवेश केवल ट्रस्ट की ओर से जारी कार्ड पर बने क्यूआर कोड के मिलान के बाद ही परिसर में प्रवेश संभव हो पाएगा।
उनके मोबाइल फोन पर एक लिंक भेजा है। इस लिंक को खोलने के बाद उपलब्ध ई-फार्म पर अतिथि को आपेक्षित जानकारियां भरनी हैं। लिंक के माध्यम से अतिथि का विवरण मिलने के बाद ट्रस्ट की ओर से उन्हें एक प्रवेशिका (इंट्री पास) भेजा जा रहा है, जिसे डाउनलोड करके संबंधित अतिथि को अपने पास सुरक्षित रखना होगा। इसी पास पर क्यूआर कोड भी होगा।
प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए यह व्यवस्था की गई है। सुरक्षा कर्मियों की ओर से मांगे जाने के बाद यह इंट्री पास आयोजन स्थल एवं बैरियर पर भी दिखाना होगा। सुरक्षा कर्मी इसे स्कैन कर अतिथि का सत्यापन करेंगे।