हरियाणा के पानीपत शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उत्तर प्रदेश के शामली जिले की रहने वाली एक छात्रा की संदिग्ध हालात मौत हो गई। छात्रा को उल्टियां लगी थी। वहां के अस्पताल में हालत नहीं सुधरी तो परिजन उसे पानीपत लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने बताया कि युवती के शरीर में जहर था। जिसके प्रभाव से ही उसकी मौत हुई है। लड़की के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में लगी है।
BSC द्वितीय वर्ष में पढ़ती थी
जानकारी देते हुए प्रवीण कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश के शामली जिले के भनेड़ा गांव का रहने वाला है। उसकी 19 साल की बड़ी बेटी प्रियांशी थी। जोकि कॉलेज में BSC द्वितीय वर्ष की छात्र थी। 25 जनवरी की सुबह से उसे अचानक उल्टियां होने लगी। हालत ज्यादा बिगड़ने पर उसे शामली के एक अस्पताल ले जाया गया।
जहां उसे आराम नहीं आया। जिसके चलते परिचित से बातचीत कर उसे पानीपत के एक निजी अस्पताल ले आए। यहां डॉक्टरों ने चैकअप के दौरान बताया कि प्रियांशी के शरीर में जहर है, जिससे ही उसकी हालत बिगड़ी है। यहां इलाज के दौरान 26 जनवरी को उसकी मौत हो गई।
अपने साथ मौत का राज भी ले गई
प्रवीण का कहना है कि घर में किसी भी सदस्य को नहीं पता कि आखिर प्रियांशी, जहर के प्रभाव में कैसे आई। घर में भी कोई ऐसी संदिग्ध चीज नहीं मिली। आत्महत्या के एंगल पर उसके मोबाइल फोन को भी खंगाला, लेकिन उसमें भी कुछ नहीं मिला। बेटी अपने साथ इस राज को भी ले गई। प्रियांशी से छोटा भाई है, जोकि इंटर की पढ़ाई कर रहा है।