चुनाव नतीजों पर वर्ल्ड मीडिया:वॉशिंगटन पोस्ट ने कहा- मोदी पहली बार बहुमत से चूके, अलजजीरा ने लिखा- जीते तो भी पीठ नहीं थपथपा पाएंगे

भारत में 2024 के लोकसभा चुनाव में वोटों की गिनती जारी है। बीजेपी की अगुआई वाले NDA गठबंधन को उम्मीद के मुताबिक सीटें मिलती नहीं दिख रहीं।

दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नतीजों को न सिर्फ देश के लोग बल्कि पूरी दुनिया टकटकी लगाकर देख रही है। अमेरिका के न्यूयॉर्क टाइम्स से लेकर ब्रिटेन का BBC लाइव कवरेज कर रहा है। शुरुआती नतीजों को वर्ल्ड मीडिया अपने नजरिये से परख रहा है।

न्यूयॉर्क टाइम्स ने नतीजों को प्रधानमंत्री मोदी के 10 साल के कार्यकाल पर रेफरेंडम बताया है। टाइम्स के मुताबिक, ‘काफी हद तक नरेंद्र मोदी को तीसरा टर्म मिलेगा। भारत में नए बने विपक्षी गठबंधन ने मोदी की बंटवारे की राजनीति के खिलाफ वोट मांगा था। विपक्ष ने लोगों के मन में ये डर भरा था कि अगर BJP सत्ता में आई तो संविधान बदल देगी।’

बांग्लादेशी अखबारों ने लिखा- ममता बनर्जी ने फिर से दी मोदी को मात
द डेली स्टार ने लिखा- ऐसा लगता है कि इस बार ‘कमजोर’ BJP की सरकार बनेगी। भारतीय शेयर बाजार को पीएम मोदी की भारी जीत की उम्मीद थी लेकिन शुरुआती परिणामों ने उसे डरा दिया है। यही वजह है कि शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है।

इसके साथ ही बांग्लादेशी अखबार ने सीएम ममता बनर्जी की तारीफों के पुल भी बांधे हैं। अखबार लिखता है कि एग्जिट पोल्स में तृणमूल कांग्रेस को काफी कम सीटें दिखाई गई थीं, लेकिन असल परिणाम कुछ और बता रहे हैं। ममता बनर्जी ने बीजेपी को एक बार फिर से मात दी है।

ब्रिटिश न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने लिखा- मोदी आगे, बाजार पीछे
रॉयटर्स ने लिखा है कि शुरुआती रुझानों में PM मोदी की पार्टी और उनका गठबंधन आगे दिखाई दे रहा है। उम्मीद के उलट नतीजों की वजह से बाजार परेशान होकर लगातार गिरता जा रहा है।