जुरेल ने चोटिल पंत की जगह विकेटकीपिंग की:रेड्डी को 1 ओवर में 2 विकेट, रूट के भारत के खिलाफ 3000 टेस्ट रन पूरे; मोमेंट्स

भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के द लॉर्ड्स स्टेडियम में तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है। गुरुवार को मुकाबले के पहले दिन भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत चोटिल हो गए। उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की। नीतीश रेड्डी ने अपने पहले ही ओवर में 2 विकेट लिए। वहीं जो रूट ने भारत के खिलाफ 3 हजार टेस्ट रन पूरे कर लिए।

लॉर्ड्स टेस्ट में पहले दिन के मोमेंट्स…

1. तेंदुलकर ने घंटी बजाकर मैच शुरू किया

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने ऐतिहासिक लॉर्ड्स स्टेडियम में लगी घंटी बजाकर मैच शुरू कराया। घंटी बजते ही दोनों देशों का राष्ट्रगान हुआ और कुछ देर बाद ही मैच की पहली गेंद फेंकी गई।

2. MCC म्यूजियम में सचिन की पेंटिंग लगी

लंदन में बने क्रिकेट के MCC म्यूजियम में सचिन तेंदुलकर की पेंटिंग लगाई गई। मुकाबला शुरू होने से पहले तेंदुलकर की पेंटिंग का उद्घाटन किया गया। सचिन की 2007 में ली गई फोटो की पेंटिंग आर्टिस्ट स्टुअर्ट पियर्सन राइट ने बनाई। फोटो साल खत्म होने तक MCC म्यूजियम में रहेगी, जिसे 2026 में लॉर्ड्स के पवेलियन में लगाया जाएगा।

3. रेड्‌डी को पहले ओवर में 2 विकेट

नीतीश कुमार रेड्डी 14वें ओवर में पहली बार बॉलिंग करने आए। उन्होंने इस ओवर में इंग्लैंड के दोनों ओपनर को पवेलियन भेज दिया। रेड्डी ने ओवर की तीसरी गेंद बेन डकेट को बाउंसर फेंकी और उन्हें विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। फिर ओवर की आखिरी बॉल पर जैक क्रॉली को भी कॉट बिहाइंड करा दिया।

इसी ओवर की चौथी बॉल पर कप्तान शुभमन गिल से गली पोजिशन में ओली पोप का कैच छूट गया। रेड्डी ने ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ पर आउट स्विंगर फेंकी। पोप ड्राइव करने गए, लेकिन गेंद गिल की ओर चली गई। उन्होंने डाइव लगाकर कैच लेने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके हाथ से छूट गई।

4. पंत चोटिल हुए, जुरेल ने विकेटकीपिंग की

34वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की बॉलिंग पर विकेटकीपिंग करने के दौरान विकेटकीपर ऋषभ पंत चोटिल हो गए। बुमराह ने लेग स्टंप के बाहर बॉल फेंकी, पंत ने डाइव लगाकर गेंद पकड़ने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके हाथ से टकराकर बाउंड्री की ओर चली गई।

पंत की उंगली चोटिल हो गई, टीम फिजियो उन्हें चेक करने के लिए आया और पंत को अपने साथ ले गया। 35वें ओवर से फिर 12वें खिलाड़ी ध्रुव जुरेल ने पंत की जगह विकेटकीपिंग की। उन्होंने ओली पोप का कैच भी पकड़ा।

5. रूट के भारत के खिलाफ 3 हजार टेस्ट रन पूरे

इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर बैटर जो रूट ने भारत के खिलाफ टेस्ट में 3 हजार रन पूरे कर लिए। वे भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर भी हैं। रूट ने अपनी पारी में 45वां रन बनाते ही 3 हजार टेस्ट रन पूरे किए। रूट एक टीम के खिलाफ 3 हजार प्लस टेस्ट रन बनाने वाले दुनिया के 9वें ही प्लेयर बने।

रूट ने मुकाबले के पहले दिन फिफ्टी भी लगाई। यह टेस्ट करियर में उनकी 67वीं हाफ सेंचुरी है। वे टेस्ट में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने के रिकॉर्ड में अब सचिन तेंदुलकर से महज 2 फिफ्टी दूर हैं। सचिन के नाम 68 टेस्ट फिफ्टी हैं।

6. जडेजा ने रूट को रन लेने का लालच दिया

पहले दिन का 83वां और आखिरी ओवर आकाशदीप ने फेंका। उन्होंने ओवर की चौथी बॉल ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी। जो रूट ने कट शॉट खेला और गेंद डीप बैकवर्ड पॉइंट पर खड़े रवींद्र जडेजा के पास चली गई। रूट ने एक रन पूरा किया, इतने में जडेजा ने गेंद उठा ली।

जडेजा ने फिर रूट को लालच दिया कि वे एक और रन दौड़ लें और उन्होंने गेंद जमीन पर रख दी। रूट आधी पिच तक आ भी गए, लेकिन दूसरे एंड पर बेन स्टोक्स आगे नहीं बढ़े। रूट को 1 ही रन मिला और वे दिन का खेल खत्म होने तक 99 रन पर ही नॉटआउट रहे।