NEET 2021: जल्द घोषित हो सकती है नीट परीक्षा की तारीख, छात्रों ने की अक्टूबर तक एग्जाम टालने की मांग

NEET 2021: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट ( National Eligibility Cum Entrance Test, NEET 2021, NEET), नीट यूजी 2021 परीक्षा की संशोधित तारीख और आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो सकती है। संभावना जताई जा रही है कि केंद्र सरकार और परीक्षा कराने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी कि एनटीए (National Testing Agency) जल्द ही देश भर में नीट 2021 सहित अन्य प्रवेश परीक्षाओं पर फैसला लेगी। हालांकि, मौजूदा कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर की स्थिति को देखते हुए छात्रों ने सरकार से नीट यूजी 2021 की परीक्षा को अक्टूबर 2021 तक स्थगित करने का आग्रह किया है।

दरअसल बीते दिन यानी कि 23 मई, 2021 को कोविड-19 संक्रमण के दौरान बोर्ड और प्रवेश परीक्षा आयोजित करने पर एक हाई लेवल की बैठक का आयोजन किया गया था। इसमें केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Union Defence Minister Rajnath Singh) और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Union Education Minister Ramesh Nishank Pokhriyal) के साथ-साथ और सहित चार केंद्रीय मंत्री समेत सभी राज्यों के शिक्षा मंत्री भी शामिल हुए थे। वहीं इस मुलाकात में नीट यूजी, जेईई मेंस, बोर्ड सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन को लेकर चर्चा हुई है। वहीं

राज्य के सभी शिक्षा मंत्रियों को आज यानी 25 मई 2021 तक अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। इस मीटिंग के बाद से छात्रों ने नीट परीक्षा को अक्टूबर तक स्थगित करने की मांग उठाई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बचे हुए सत्र की जेईई मेन 2021 और नीट 2021 परीक्षा आयोजित किए जाएंगी, लेकिन इन परीक्षाओं की कोई नई तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। इन्हीं के बीच छात्रों ने केंद्र सरकार से नीट 2021 की परीक्षा को अक्टूबर तक स्थगित करने का अनुरोध किया है।

मीडिया रिपोर्ट में परीक्षा को अक्टूबर तक टालने की मांग करने वाले छात्र-छात्राओं का कहना है कि कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए उपस्थित होने वाले छात्र NEET 2021 के लिए भी उपस्थित होंगे। फिलहाल बोर्ड परीक्षा की तारीख अभी जारी नहीं हुई है। ऐसी परिस्थिति में छात्रों ने कहा है कि उन्हें नीट 2021 परीक्षा की तैयारी के लिए थोड़ा और समय चाहिए। शॉर्ट नोटिस के साथ परीक्षा की तैयारी करना मुश्किल है।