The Kapil Sharma Show: इस तारीख से शुरू हो रहा है ‘द कपिल शर्मा शो’! नए सेट के साथ बदलेगा बहुत कुछ

टीवी के सबसे चर्चित और पसंदीदा शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के फैंस के लिए गुड न्यूज़ है। महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना केस और लॉकडाउन के बीच शो को कुछ महीनों के लिए बंद कर दिया गया था। ऐसे में फैंस बेसब्री से इस बात का इंतज़ार कर रहे थे कि शो कब वापसी करेगा। तो अब आपका ये इंतज़ार खत्म होने वाला है क्योंकि ‘द कपिल शर्मा शो’ को कमबैक करने की डेट सामने आ गई है। अब कपिल के साथ फिर से हंसने के लिए आपको बस करीब दो महीने का इंतजार और करना पड़ेगा। उसके बाद अपनी टीम के साथ कपिल जल्द ही आपकी टेलीवीज़न स्क्रीन्स पर वापसी करने वाले हैं।

टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक शो 21 जुलाई से शुरू होने वाला है। खबर के मुताबिक इसकी शूटिंग जुलाई के पहले हफ्ते से शुरू हो जाएगी। कपिल के साथ-साथ बाकी के स्टार्स भारती सिंह, कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती, चंदन प्रभाकर और कृष्णा अभिषेक भी पहले की तरह शो का हिस्सा होंगे। हालांकि इस बार भी सेट पर लाइव ऑडियंस होगी या नहीं इस बारे में कोई फैसला नहीं किया गया है।

आपको बता दें फरवरी में कपिल ने पिता बनने के बाद पैटर्निटी लीव ली थी, और उस दौरान शो में कोविड की वजह से ज्यादा गेस्ट भी नहीं आ पा रहे थे इस वजह से मेकर्स ने कुछ वक्त के लिए शो के ऑफ एयर करने का फैसला किया था। इससे पहले खबर थी कि शो मई में वापसी कर सकता है। ईटाइम्स से बात करते हुए कृष्णा अभिषेक ने बताया था कि ‘द कपिल शर्मा शो’ मई में वापसी कर रहा है, हालांकि अभी डेट फाइनल नहीं हुई है। कृष्णा ने ये भी बताया था कि शो में इस बार कुछ बदलाव किए जाएंगे। दर्शकों को इस बार कुछ नई चीजें भी दिखाई देंगी। शो का सेट भी नए तरीके का होगा। वहीं इस बार नए लोगों को भी इस शो में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। कुछ दिन पहले कपिल ने एक पोस्ट भी शेयर किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि मेकर्स नए राइटर और एक्टर की तलाश कर रहे हैं।