Arnab Goswami Case : भाजपा ने उद्धव ठाकरे और ममता बनर्जी सरकार को तानाशाह करार दिया

भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को उद्धव ठाकरे, नवीन पटनायक, ममता बनर्जी और पिन्नाराई विजयन का नाम लिए बगैर उनकी कार्यशैली को निकृष्ट तानाशाह जैसा करार दिया है। केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी ने यह हमला पत्रकार अर्णब गोस्वामी को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद किया है। सर्वोच्च अदालत ने अर्णब को बेल देने के साथ ही कानून की धज्जियां उड़ाने पर महाराष्ट्र सरकार को फटकार लगाई है।

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जय पांडा ने बुधवार को ट्वीट करके कहा कि आत्महत्या के एक बंद हो चुके मामले में अर्णब को जेल में डालने को लेकर निकृष्ट तानाशाहों के लिए यह चेतावनी है।

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत से अर्णब के वह संवैधानिक अधिकार बहाल हुए हैं जिनपर उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार जुल्म कर रही है। भाजपा नेता ने महाराष्ट्र का साथ देने पर पश्चिम बंगाल, ओडिशा और केरल की खिंचाई करते हुए कहा कि यह वह राज्य हैं जहां भाजपा के कार्यकर्ता राजनीतिक हितों को साधने के लिए मारे जा रहे हैं।