शिवसेना के संजय राउत ने मंगलवार को राष्ट्र मंच के नेताओं के साथ शरद पवार की बैठक के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया, ‘शरद पवार आज राष्ट्र मंच के नेताओं से मिल रहे हैं। वे बड़े नेता हैं और राजनीति, आर्थिक समेत विभिन्न मुद्दों पर लोग उनसे संपर्क करते हैं। मैं यह नहीं कहूंगा की यह मुलाकात सभी विपक्षी पार्टियों की है। सपा, बसपा, YSRCP, तेदेपा (TDP) और TRS इस बैठक में नहीं शामल हो रहे हैं।’
2018 की जनवरी माह में पूर्व भाजपा नेताओं यशवंत सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा ने राष्ट्र मंच की शुरुआत की थी। शरद पवार के नेतृत्व में हो रही इस बैठक को अहम माना जा रहा है। संभावना जताई गई है कि इस बैठक में कांग्रेस नेता मनीष तिवारी और शत्रुघ्न सिन्हा, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी, आप सांसद संजय सिंह, राकांपा सांसद मजीद मेमन, सपा नेता घनश्याम तिवारी, जदयू के पूर्व नेता पवन वर्मा और पूर्व राजदूत केसी के अलावा राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी व उनके भाकपा समकक्ष डी राजा भी शामिल हो रहे हैं।