पाकिस्तान में कोरोना महामारी की चौथी लहर की शुरुआत हो चुकी है। पाकिस्तान के प्लानिंग, डेवलेपमेंट एंड स्पेशल इनिशिएटिव के मंत्री असद उमर ने देश में कोरोना महामारी को लेकर कुछ ट्वीट किए हैं। इसें से एक में उन्होंने कहा है कि कुछ समय पहले ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल को पेश करते हुए चौथी लहर की आशंका जताई गई थी। लेकिन अब देश में इस बात के पुख्ता सुबूत मिल रहे हैं कि इस लहर की शुरुआत हो चुकी हे। उन्होंने इसके पीछे कोविड-19 प्रोटोकॉल का सही से पालन न किया जाना बताया है। साथ ही उन्होंने डेल्टा वैरिएंट को इसकी सबसे बड़ी वजहों में से एक माना है।
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि फील्ड रिपोर्ट इस बात की गवाही दे रही है कि देश में होने वाली इंडोर वैडिंग, जिम और रेस्तरां में किसी तरह के कोविड-19 नियमों का पालन नहीं किया गया है। यहां पर वैक्सीनेशन की पूरी तरह से अवहेलना की गई है। ऐसे में यदि यहां के मालिक ही इसको लेकर सचेत नहीं होंगे और अपनी जिम्मेदारी को नहीं समझेंगे तो सरकार के पास इन्हें बंद करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं होगा।आपको बता दें कि पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि देश में पिछले एक सप्ताह के दौरान कोरोना संक्रमण की दर में करीब 44 फीसद से अधिक का इजाफा हुआ है। वहीं देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी गिरावट आई है। सरकार के मुताबिक देश में फिलहाल कोरोना मरीजों की संख्या 969476 है जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 911383 है। पाकिस्तान में इसकी वजह से अब तक 22520 मरीजों की जान जा चुकी है।