ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में रसेल ने खेली आतिशी अर्धशकीय पारी, वेस्टइंडीज ने जीता मैच

 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्टइंडीज की टीम ने टी20 सीरीज की शुरुआत धमाकेदार जीत के साथ की है। आंद्रे रसेल की तूफानी अर्धशतकीय पारी के बाद ओबे मकॉय की घातक गेंदबाजी के दम पर विंडीज टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 18 रन से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने 6 विकेट पर 145 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 16वें ओवर में 127 रन पर ही ढेर हो गई।

5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज वेस्टइंडीज ने दमदार जीत के साथ किया है। 65 रन के स्कोर पर चौथा विकेट गिरने के बाद टीम के विस्फोटक ऑलराउंडर रसेल ने मैदान पर कदम रखा। अपने ही अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए इस धुरंधर ने महज 28 गेंद पर कंगारू गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 51 रन की पारी खेल डाली। इस पारी में रसेल के बल्ले से 3 चौके और 5 आसमानी छक्के निकले। 11.5 ओवर में जब रसेल बल्लेबाजी करने आए थे और स्कोर 65 रन था। 19.2 ओवर में वह

मैकॉय बने मैच के हीरो

145 रन का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम को मैकॉय ने शानदार गेंदबाजी कर घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। इस गेंदबाज ने 4 ओवर में 26 देकर 4 अहम विकेट हासिल करते हुए विंडीज टीम की जीत पक्की कर ली। जो फिलिप का विकेट लेकर खाता खोलने वाले मैकॉय ने 13.5 ओवर में एश्टन एगर का विकेट हासिल किया इसके बाद 16वें ओवर की चौथी गेंद पर मिशेल स्टार्क और आखिरी गेंद पर जोस हेजलवुड का विकेट चटकाते हुए कंगारू टीम को समेट दिया।

जब आउट होकर लौटे तो टीम के खाते में 137 रन थे।