DU Cut Off List: छात्रों के लिए अहम खबर, अंतिम कटऑफ लिस्ट में ARSD समेत कई कॉलेजों में दाखिले की उम्मीद

DU Cut Off List:  दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) ने स्नातक पाठयक्रमों में दाखिले के लिए आखिरी कटऑफ बृहस्पतिवार की रात को जारी की। डीयू के प्रमुख कॉलेजों में दाखिले के अवसर मौजूद हैं। हालांकि सामान्य के मुकाबले आरक्षित वर्ग की सीटें ज्यादा खाली है। दिल्ली विश्वविद्यालय के दक्षिणी परिसर में स्थित नामी शिक्षण संस्थान आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज (Atmaram Sanatan Dharma College) ने विगत कटऑफ के छात्रों को दाखिले का एक मौका दिया है।

बीए प्रोग्राम के विभिन्न पाठयक्रमों में 60 फीसद कटऑफ

कॉलेज प्रशासन ने बताया कि पहले कटऑफ से लेकर पांचवें कटऑफ तक के दाखिले से वंचित रहे छात्रों को आखिरी कटऑफ में मौका दिया गया है। बीए प्रोग्राम, अर्थशास्त्र, बीकॉम ऑनर्स सरीखे विषयों में छात्र आवेदन कर सकते हैं, जबकि भगिनी निवेदिता कॉलेज ने कटऑफ काफी गिरावट के साथ जारी की है। बीए प्रोग्राम के विभिन्न पाठयक्रमों में 60 फीसद कटऑफ जारी की गई है।