Gold Silver Futures Price 22 July : सोना और चांदी हुए सस्‍ते, आज इस रेट में मिल रही हैं कीमती धातु

सोने के रेट में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई। MCX पर अगस्‍त डिलीवरी का सोना 93 रुपए नीचे 47480 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। वहीं सितंबर डिलीवरी की चांदी भी 137 रुपए किलो नीचे 67000 रुपए प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी। बुधवार को बकरीद के मौके पर बाजार बंद थे।

कारोबारी सत्र में सोना (Gold Rate today)

इससे पहले मंगलवार को सकारात्मक वैश्विक रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 253 रुपये की तेजी के साथ 47,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना (Gold Rate today) 46,847 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। जबकि, चांदी 61 रुपये की गिरावट के साथ 65,730 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का भाव (Silver Rate today) 65,791 रुपये प्रति किलो था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना (gold price today)

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना (gold price today) फायदे के साथ 1,813 डॉलर प्रति औंस हो गया था जबकि चांदी 25.06 डॉलर प्रति औंस पर लगभग बनी रही। HDFC securities के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा क अमेरिकी ट्रेजरी आय में गिरावट और वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण सोने में लिवाली बढ़ गई।

सोने के भाव (Gold futures Price today)

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज या एमसीएक्स (MCX) में मंगलवार को सोने के भाव (Gold futures Price today) में तेजी दर्ज की गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में ट्रेंड को देखते सोने का भाव 48204 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। MCX में हालांकि चांदी के भाव (Silver futures Price today) में नरमी आई और यह 66979 रुपए प्रति किलो पर बंद हुआ।