अमेरिका भारत का सबसे प्रमुख निर्यात बाजार बनता जा रहा है। इस साल जुलाई के पहले 21 दिनों में अमेरिका को 145.85 करोड़ डालर का निर्यात किया गया जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबल े49.32 करोड़ डालर अधिक है। वहीं जुलाई के पहले तीन सप्ताह में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 66.65 करोड़ डालर का निर्यात किया गया, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 37.3 करोड़ डालर अधिक है। इस सबके बीच ब्राजील को होने वाले निर्यात में तेजी से वृद्धि हो रही है।
इस साल जुलाई में ब्राजील को 21.25 करोड़ डालर का निर्यात किया गया जो पिछले साल जुलाई के पहले 21 दिनों के मुकाबले 14.4 करोड़ डालर अधिक है। इतना ही नहीं चीन, इंडोनेशिया और आस्ट्रेलिया जैसे देशों को होने वाले निर्यात में तेजी से वृद्धि हो रही है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के मुताबिक अगर वर्ष 2019 जुलाई में किए गए निर्यात की तुलना वर्ष 2021 से की जाए तो इस अवधि में सबसे अधिक वृद्धि इंडोनेशिया को होने वाले निर्यात में हुई है। इसके बाद चीन और आस्ट्रेलिया का नंबर आता है।
मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक इस साल जुलाई के पहले तीन सप्ताह में इंडोनेशिया को 23.27 करोड़ डालर का निर्यात किया गया जो 2019 की समान अवधि के मुकाबले 16.7 करोड़ डालर अधिक है। इस साल जुलाई महीने के पहले 21 दिनों में चीन को 41.47 करोड़ डालर का निर्यात किया गया जो वर्ष 2019 की समान अवधि के मुकाबले 9.69 करोड़ डालर अधिक है।
आस्ट्रेलिया में इस साल जुलाई के पहले तीन सप्ताह में 10.56 करोड़ डालर का निर्यात किया गया जो वर्ष 2019 की समान अवधि के मुकाबले 5.87 करोड़ डालर अधिक है। वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय के मुताबिक इस साल जनवरी से मई के बीच चीन को होने वाले निर्यात में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 46.15 फीसद की वृद्धि दर्ज की गई जबकि इसी अवधि में अमेरिका को होने वाले निर्यात में 52.82 फीसद का इजाफा हुआ।