India Corona Cases: देश में फिर बढ़े कोरोना के नए मामले, 37 हजार से ऊपर हुए रिपोर्ट, आधे से ज्यादा केरल से

भारत में एक बार फिर से कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले दिन जहां पूरे देश में कुल 25 हजार मामले सामने आए थे। अब वहीं, बुधवार को रिपोर्ट हुए मामलों की संख्या 37 हजार के पार पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 37,593 नए मामले सामने आए हैं और 34,169 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। वहीं, रिकवरी रेट अब बढ़कर 97.67% हो गया है।

भारत में पिछले दिन के मुकाबले बढ़े 12,126 मामलों के पीछे सिर्फ एक कारण नजर आ रहा है और वो है केरल में कोरोना के मामलों में दोबारा से उछाल। बता दें कि बीते दिन केरल में 24,296 नए कोविड मामले दर्ज किए गए थे। वहीं, 19,349 लोगों की रिकवरी दर्ज की गई थी।…और वहां अब पॉजिटिविटी रेट 18.04% है।

देश में पिछले घंटों में हुई मौतों भी उछाल देखने को मिला है। मंगलवार को सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, कुल 354 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, बुधवार को मौतों का आंकड़ा बढ़कर 600 से ऊपर पहुंच गया। देश में बीते दिन 648 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। केरल में बीते दिन 173 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई थी।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, ‘भारत में अब तक कोरोना के सामने आ चुके मामलों की संख्या 3 करोड़ 25 लाख 12 हजार 366 हो गई है। वहीं, अब तक कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या 3 करोड़ 17 लाख 54 हजार 281 पर पहुंच गई है। फिलहाल देश में 3 लाख 22 हजार 327 सक्रिय केस हैं।…और देश में अब तक 4 लाख 35 हजार 758 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है।’

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17,92,755 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 51,11,84,547 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं, देश में बीते दिन 61 लाख 90 हजार 930 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है। इसके साथ ही देश में अब तक 59 करोड़ 55 लाख 4 हजार 593 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।