मध्य प्रदेश के नीमच मामले में आज एक गिरफ्तारी और होनी है। अबतक मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसकी जानकरी देते हुए कहा कि रीवा में इस मामले में कई गिरफ्तारी हुई हैं। मंत्री ने कानून व्यवस्था पर बात करते हुए कहा कि किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।
जानें क्या है मामला
मध्य प्रदेश में स्थित नीमच के सिंगोली जिले के थाना क्षेत्र के ग्राम अथवाकला में कुछ दिन पहले एक आदिवासी युवक की बाइक से टक्कर लगने के बाद हुए विवाद में आदिवासी युवक को वाहन से बांधकर घसीटा गया। बाद में युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। इसी घटना का पूरा वीडियो वायरल है, घटना के समय मौके पर मौजूद रहे किसी युवक ने इसे अपने मोबाइल में रिकार्ड कर लिया था जो वायरल हो गया।
आदिवासी युवक कान्हा उर्फ कन्हैया लाल भील (35 वर्ष) निवासी बाणदा अपने एक अन्य साथी के साथ ग्राम अथवाकलां के पास से जा रहा था। इस दौरान गुर्जर समाज के किसी अन्य व्यक्ति से मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई थी। विवाद बढ़ने पर गुर्जर समाज के लोगों ने मिलकर आदिवासी युवक के साथ बेरहमी से पिटाई की और उसे पिकअप से बांधकर घसीटा। इससे उसकी मौत हो गई।
मामले पर राजनीतिक-गैर राजनीतिक लोग इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे चुके हैं। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमल नाथ ने इस मामले की आलोचना की थी। उन्होंने अपने ट्वीट लिखा था कि सतना, इंदौर, देवास और अब नीमच में अमानवीयता की घटनाएं…? पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल, लोग बेखौफ होकर कानून हाथ में ले रहे है, कानून का कोई डर नही, सरकार नाम की चीज़ कही भी नजर नही आ रही है? मध्य प्रदेश में यह क्या हो रहा है।