IBPS RRB PO Score Card 2021: ग्रामीण बैंकों में स्केल 1 ऑफिसर की भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित

IBPS RRB PO Score Card 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (आईबीपीएस) ने सीआरपी-आरआरबी X के अंतर्गत ऑफिसर स्केल के पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत आयोजित प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिये हैं। IBPS ने ऑफिसर स्केल 1 प्रिलिम्स रिजल्ट के अंतर्गत उम्मीदवारों के अंक 30 अगस्त 2021 को ऑनलाइन जारी किये, जिसे उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, ibps.in पर दिये गये लिंक या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से चेक कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि स्कोर कार्ड 25 सितंबर 2021 तक डाउनलोड किये जा सकेंगे।

इन स्टेप में देखें अपना स्कोर कार्ड

कैंडिडेट्स को अपना सीआरपी-आरआरबी X ऑफिसर स्केल 1 प्रिलिम्स स्कोर कार्ड ऑनलाइन देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही दिये गये सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और पासवर्ड या जन्म-तिथि भकर सबमिट करनी होगी। लॉग-इन के बाद उम्मीदवार अपना स्कोर कार्ड देख पाएंगे और दिये गये ऑप्शन से प्रिंट भी ले पाएंगे।

IBPS CRP-RRB-X अधिकारी स्केल 1 प्रारंभिक परीक्षा सिर्फ क्वालिफाईंग नेचर की है। आईबीपीएस ने परीक्षा के स्कोर निर्धारित करने नियमों की भी घोषणा कर दी है, जिसे उम्मीदवार नीचे गिये गये लिंक देख सकते हैं। सीआरपी-आरआरबी-X ऑफिसर स्केल 1 प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित उम्मीदवार अब ऑनलाइन आईबीपीएस सीआरपी-आरआरबी-एक्स ऑफिसर स्केल I मुख्य परीक्षा में उपस्थित होने के लिए पात्र हैं, जो 9 सितंबर को आयोजित होने वाली है।

बता दें कि इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन द्वारा देश भर के विभिन्न क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) और ऑफिसर (स्केल 1, 2 एवं 3) के 12,000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। इन पदों के लिए आवेदन 28 जून 2021 तक चले थे।