अब 7 सितंबर तक भर सकते हैं RRB NTPC परीक्षा शुल्क वापसी के लिए फॉर्म, रेलवे भर्ती बोर्ड ने बढ़ाई आखिरी तारीख

RRB NTPC Exam 2021 Fee Refund: यदि आप रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा देश भर के विभिन्न रेलवे जोन में ग्रुप सी में नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कटेगरी (NTPC) के 35 हजार के अधिक पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत फर्स्ट स्टेज की सीबीटी 1 (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) परीक्षा आयोजित सम्मिलित हुए थे और परीक्षा शुल्क वापसी के लिए आवेदन किसी कारण नहीं भर पाएं हैं तो आपके लिए महत्वपूर्ण अपडेट। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने RRB NTPC परीक्षा शुल्क वापसी के लिए फॉर्म भरने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। बोर्ड द्वारा मंगलवार, 1 सितंबर 2021 को जारी अपडेट के अनुसार, परीक्षा शुल्क वापसी के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 सितंबर 2021 की रात 23.59 बजे तक के लिए बढ़ाई जाती है। साथ ही, बोर्ड ने कहा कि सीबीटी 1 परीक्षा सम्मिलित हुए और शुल्क वापसी के लिए बैंक एकाउंट की डिटेल सबमिट करने का यह आखिरी नोटिस है।

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आरआरबी द्वारा नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कटेगरी भर्ती के लिए अप्लीकेशन प्रॉसेस के दौरान आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों – एससी, एसटी, एक्स-सर्विसमेन, PwDB, वूमेन, अल्पसंख्यक, EWS और ट्रांसजेंडर कटेगरी के उम्मीदवारों से एग्जाम फीस 250 रुपये लिया गया था। वहीं, अन्य उम्मीदवारों को 400 रुपये का एग्जाम फीस भरना ता। फीस रिफंड के लिए फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों को बैंक ट्रांजैक्शन / सर्विस चार्जेस को डिडक्ट करते हुए शेष राशि को उम्मीदवारों के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर की जाएगी।

बता दें कि इससे पहले रेलवे भर्ती बोर्ड ने RRB NTPC परीक्षा शुल्क वापसी के लिए फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 31 अगस्त 2021 निर्धारित की थी। वहीं, शुल्क वापसी के लिए ऑनलाइन फॉर्म 11 अगस्त से भरे जा रहे थे।

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा ग्रुप सी के 35 हजार के अधिक पदों के लिए लाखों उम्मीदवारों की संख्या के साथ-साथ पूरे देश में फैली कोविड-19 महमारी को देखते हुए सीबीटी 1 परीक्षा का आयोजन चरणबद्ध तरीक से सात चरणों में आयोजित की गयी। सातवां चरण 31 जुलाई 2021 तक चला था।