बिग बॉस 13′ विनर सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की खबर हर किसी के लिए दिल दहला देने वाली है। इस खबर ने न सिर्फ उनके परिवार बल्कि उनके फैंस और करीबी दोस्तों को भी तोड़कर रख दिया है। सिद्धार्थ के घर उनके रिश्तेदारों और दोस्त उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे हैं। सिद्धार्थ के खास दोस्तों में राहुल महाजन भी शामिल हैं। राहुल सिद्धार्थ के निधन के बाद उनके परिवार के साथ लगातार खड़े नजर आए। राहुल ने सिद्धार्थ के घर से लौटने के बाद उनकी मां और शहनाज कौर गिल के हाल के बारे में बताया।
राहुल महाजन सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम दर्शन के लिए उनके घर गए थे। टाइम्सऑफ इंडिया.कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, राहुल महाजान ने बताया, ‘ सिद्धार्थ के पिता की भी मौत भी हार्ट अटैक की वजह से हुई थी। ऐसे में जो लोग उनकी मौत को साजिश बता रहे हैं उन्हें ऐसी बात नहीं करनी चाहिए। सिद्धार्थ काफी अलग तरह का इंसान था, वह ऐसे कभी नहीं चाहते थे कि हम लोग इस तरह से रोएं। मैं उनकी मां रीता शुल्का से मिला। वह एक बहुत ही स्ट्रॉग महिला हैं। उन्होंने कहा, मौत तो होती है, लेकिन इनती जल्दी नहीं होनी चाहिए थी। ये कहते हुए उनकी आंखों में आंसू थे।’
वहीं राहुल महाजन ने शहनाज गिल के बारे में भी बात करते हुए कहा, ‘हमेशा हस्ती मुस्कुराती लड़की को इस तरह से देखकर दिल टूट रहा है। शहनाज पूरी तरह से पील पड़ गई हैं। उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे उसके ऊपर से कोई तूफान गुजर गया हो। ये तूफान शहनाज का सबकुछ बहाकर ले गया।’
सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से अली गोनी और जैस्मिन भसीन भी काफी सदमे में हैं। वहीं एयरपोर्ट पर अली को काफी इमोशनल भी देखा गया है। सिद्धार्थ के घर से लौटकर अली ने ट्वीट किया था, ‘चेहरा जो हमेशा हंसते देखा… खुश देखा लेकिन आज जैसा देखा बस दिल टूट गया। स्ट्रॉन्ग रहना सना।’