नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट, यानी नीट पीजी परीक्षा (NEET PG 2021) का आयोजन 11 सितंबर, 2021 को किया जाना है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आज, 6 सितंबर से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन किया है, उन्हें अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए nbe.edu.in पर विजिट करना होगा।
बता दें कि नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन द्वारा नीट पीजी 2021 एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि से संबंधित घोषणा हाल ही में 3 सितंबर को की गई थी। इसे लेकर ऑफिशियल वेबसाइट, natboard.edu.in पर एक नोटिस जारी किया गया था। नोटिस में कहा गया था कि 18 अप्रैल 2021 की परीक्षा के लिए पूर्व में जारी किए गए एडमिट कार्ड मान्य नहीं होंगे। फ्रेश एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट, nbe.edu.in पर 6 सितंबर को जारी किए जाएंगे। ऐसे में, जिन अभ्यर्थियों को इस परीक्षा में भाग लेना है, वे 6 सितंबर से वेबसाइट पर विजिट कर अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।
इन स्टेप को फॉलो करके डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
NEET PG 2021 Admit Card डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट, nbe.edu.in पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर दिए गए नीट पीजी 2021 लिंक पर क्लिक करना होगा। अब एक नया टैब ओपन होगा। यहां Applicant Login लिंक पर क्लिक करें। अब अपने यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉगइन करें। लॉगइन करने के बाद, आपका नीट एडमिट कार्ड स्क्रीन प्रदर्शित हो जाएगा। आगे उपयोग के लिए इसे डाउनलोड कर लें और हार्ड कॉपी निकाल कर सुरक्षित रखें।
गौरतलब है कि बोर्ड ने नीट पीजी परीक्षा के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने या करेक्शन करने की लास्ट डेट को 25 अगस्त, 2021 तक विस्तारित किया था। इससे पूर्व, रजिस्ट्रेशन करने और एप्लीकेशन फॉर्म में संशोधन करने की आखिरी तारीख 20 अगस्त निर्धारित थी। वहीं, पूर्व शेड्यूल के अनुसार, नीट पीजी परीक्षा का आयोजन 18 अप्रैल, 2021 को किया जाना था। परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए थे। लेकिन, देश भर में कोविड-19 के बढ़ते मामले को देखते हुए परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था।