Kisan Andolan: करनाल में चल रहे बवाल का असर नोएडा तक, किसानों ने हरियाणा सरकार को दी चेतावनी

हरियाणा के करनाल में किसान नेता राकेश टिकैत, योगेंद्र यादव आदि किसान नेताओं को गिरफ्तार करने की सूचना पर जेवर क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने यमुना एक्सप्रेस वे के जेवर टोल प्लाजा पर पंचायत की। हालांकि, राकेश टिकैत और योगेंद्र यादव समेत किसी नेता को गिरफ्तार नहीं किया गया है। जागरण संवाददाता के मुताबिक, मंगलवार को साढ़े सात बजे के करीब सैकड़ों की तादात में किसान ट्रैक्टर ट्राली से जेवर टोल पर पहुंचे, जहां पर किसान नेता महेंद्र चोरोली ने उन्हें संबोधित किया।

उन्होंने हरियाणा में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसान नेताओं के साथ किसी प्रकार का दुर्व्यवहार किया गया तो यूपी के किसान हरियाणा के लिए कूच करने को तैयार हैं। किसान नेता सुंदर सिंह बालियान ने बताया कि शीर्ष नेतृव के हरियाणा कूच के ऐलान व तैयारी के लिए किसान जेवर टोल पर पहुंचे थे। किसानों ने टोल प्लाजा पर आगरा जाने वाली लाइन पर शांति पूर्ण तरीके से पंचायत की थी। किसानों की टोल फ्री करने की कोई योजना नही थी। किसानों की अधिक संख्या होने की वजह से कुछ गेट स्वत: ही बंद हो गए। मौके पर जेवर के अलावा कई अन्य थानों की पुलिस मौजूद रही।

गौदलब है कि दिल्‍ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर करनाल के बसताड़ा टोल प्‍लाजा पर 28 अगस्त को हुए लाठीचार्ज के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में किसानों ने विरोध मंगलवार को जमकर विरोध किया। मंगलवार को जिला प्रशासन से बातचीत विफल होने के बाद किसान बैरिकेड्स तोड़ते हुए लघु सचिवालय पहुंच गए। किसान लघु सचिवालय गेट के बाहर बैठे हैं। जानकारी सामने आ रही है कि अब लंगर की व्‍यवस्‍था की जा रही है। कुलमिलाकर इस बवाल के लंबा खिंचने की बात कही जा रही है।

राकेश टिकैत फिर भड़के, कहा किसान नहीं हटेंगे पीछे

करनाल में मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि हरियाणा में सत्तासीन भाजपा सरकार से कई बार बात हुई। हमारी बात नहीं मानी तो लघु सचिवालय में ही महापड़ाव जारी रहेगा। अब किसान पीछे नहीं हटेंगे। बता दं कि किसान महापंचायत की 11 सदस्‍यीय कमेटी करनाल एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।