पत्नी सुनीता ने सबके सामने कहा ‘आजा चूम कर देख ले’, ये सुनकर शर्म से लाल हुए गोविंदा

बॉलीवुड के दिग्गज और मशहूर अभिनेता गोविंदा की तरह उनकी पत्नी सुनीता आहूजा भी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। गोविंदा और सुनीता को बहुत बार कई रियलिटी शोज में भी मेहमान के तौर पर साथ देखा गया है। हाल ही में यह दोनों कॉमेडिन कपिल शर्मा के शो में पहुंचे। द कपिल शर्मा शो में पहुंचकर गोविंदा और सुनीता ने काफी मस्ती की। साथ ही कपिल के कई मजेदार सवालों के जवाब भी दिए।

कपिल शर्मा ने शो में गोविंदा के साथ सवाल-जवाब का एक सेशन रखा। इस सेशन में कॉमेडियन ने उनसे उनकी पत्नी सुनीता के लुक को लेकर कई सवाल किए। कपिल शर्मा के बहुत से सवालों का गोविंदा जवान देने में नाकाम रहे। वहीं इस दौरान सुनीता ने गोविंदा से ऐसी बात बोल दी की, वह काफी चर्चा में हैं। दरअसल कपिल शर्मा ने गोविंदा से सुनीता के झुमके के कलर के बारे में पूछा लेकिन उन्होंने गाना गाकर सवाल को टाल दिया।

इसके बाद कपिल शर्मा ने गोविंदा से सुनीता के नेल पॉलिश का कलर पूछा जोकि अभिनेता बता नहीं सके। इस पर सुनीता कपिल से कहती हैं कि गोविंदा बिल्कुल भी रोमांटिक नहीं हैं। फिर कपिल शर्मा गोविंदा से पूछते हैं कि सुनीता की लिपस्टिक का कलर कौन सा है। इस पर गोविंदा तेज से हंसने लगते हैं और अनुमान लगाते हुए अपनी पत्नी की लिपस्टिक का कलर रेड बताते हैं।

गोविंदा के इस जवाब को सुनकर सुनीता हैरान होते हुए कहती हैं, ‘लाल ही है ? आजा चूम के देख ले बेटा।’ इसके बाद सुनीता सही जवाब देते हुए कहती हैं कि यह न्यूड कलर लिपस्टिक है। इसके बाद शो में मौजूद सभी लोग ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं। वहीं दूसरी ओर द कपिल शर्मा शो में एक बार फिर से कपिल शर्मा की टीम में काम करने वाले कृष्णा अभिषेक ने गोविंदा और सुनीता के साथ स्टेज शेयर नहीं किया था।

कृष्णा अभिषेक गोविंदा और सुनीता के भांजे हैं। कृष्णा अभिषेक का इस दो दोनों के साथ लंबे समय से झगड़ा चल रहा है। जिसके चलते वह इनके साथ स्टेज शेयर नहीं करते हैं। इस बार भी जब गोविंदा और सुनीता के द कपिल शर्मा शो में आने का पता चला तो भांजे कृष्णा अभिषेक ने एक्ट शूट करने से इनकार कर दिया है। इससे पहले भी कृष्णा अभिषेक ऐसा कर चुके हैं।