अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद सभी क्षेत्रों में असर देखने को मिला है। संयुक्त राष्ट्र भी इससे पहले कई बार यहां की महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर सवाल उठा चुका है। अब ताजा खबर यह है कि संयुक्त राष्ट्र ने अफगानिस्तान की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली के लिए आपातकालीन फंड जारी किया है। बताया जा रहा है कि संगठन ने स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली को ध्वस्त होने से बचाने में मदद के लिए आपातकालीन कोष में 4.5 करोड़ डालर जारी करने की घोषणा की है।
रिपोर्ट के मुताबिक, फंडिंग विश्व स्वास्थ्य संगठन और यूनिसेफ को जाएगी। इसके साथ ही कोविड मरीजों का इलाज करने वाले अस्पतालों सहित अन्य स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं को वर्ष के अंत तक संचालित किया जाएगा। अफगानिस्तान के साथ संयुक्त राष्ट्र मजूबती से खड़ा है।