बॉलीवुड एक्टर सलमान ख़ान, निर्देशक पूजा भट्ट, हंसल मेहता समेत कई सितारों के बाद अब ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुज़ैन ख़ान ने शाह रुख ख़ान को सपोर्ट किया और उनके बेटे आर्यन ख़ान के लिए फिक्र ज़ाहिर की है। आर्यन को शनिवार को एनसीबी ने एक क्रूज पर रेव पार्टी करने के दौरान पकड़ा था। फिलहाल आर्यन 7 अक्टूबर तक एनसीबी की कस्टडी में हैं।
इस मामले पर अब तक कई सितारों के रिएक्शन सामने आ चुके हैं जिन्हें शाह रुख के लिए दुख ज़ाहिर का है। वहीं इस केस पर अब सुज़ैन खान ने भी प्रतिक्रिया दी है। ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुज़ैन का कहना है कि दुर्भाग्य से आर्यन गलत वक्त पर गलत जगह था, जब्कि वो एक अच्छा लड़का है। पत्रकार शोभा डे के एक पोस्ट पर कमेंट करते हुए सुज़ैन ने लिखा, ‘मुझे लगता है कि ये आर्यन खान के बारे में नहीं है, क्योंकि दुर्भाग्य से वह गलत समय पर गलत जगह पर था, इस स्थिति को एक उदाहरण बनाया जा रहा है जिसमें कुछ लोगों को मज़ा आता है क्योंकि वो बॉलीवुड के लोगों का शिकार करते हैं। यह दुखद और अनुचित है क्योंकि वो एक अच्छा बच्चा है। मैं गौरी और शाहरुख के साथ खड़ी हूं’।मशहूर सिंगर मीका सिंह ने भी आर्यन खान और शाह रुख खान का सपोर्ट किया है। साथ उन्होंने एनसीबी पर तंज कसा है। मीका सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए आर्यन खान को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘वाह क्या सुंदर कॉर्डेलिया क्रूज है, काश मैं वहां जाता। मैंने सुना है कि वहां बहुत सारे लोग थे लेकिन मैं आर्यन के अलावा और किसी को नहीं देख सका… इतने बड़े क्रूज में सिर्फ आर्यन ही घूम रहा था क्या… हद है.. गुड मॉर्निंग आपका दिन शानदार हो..।’
‘एक माता- पिता के लिए यह कष्टकारी है कि उसका बच्चा मुश्किल में हो। यो तब और मुश्किल हो जाता है जब लोग कानून से पहले ही अपना जजमेंट देने लग जाते हैं। यह माता- पिता और चाइल्ड के रिलेशनशिप के लिए अपमानजनक और अनुचित है। शाहरुख, मैं आपके साथ हूं।’