AIIMS Exam 2021: MBBS परीक्षा कार्यक्रम घोषित, आज से भरें एग्जाम फीस, जानें आखिरी तारीख

AIIMS MBBS Exam 2021: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने अक्टूबर 2021 में प्रस्तावित एमबीबीएस प्रोफेशनल एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया है। संस्थान द्वारा 7 अक्टूबर 2021 को जारी नोटिस के अनुसार एमबीबीएस प्रोफेशनल कोर्सेस के थ्योरी एग्जाम का आयोजन 21 अक्टूबर से 29 अक्टूबर 2021 तक किया जाएगा। परीक्षा निर्धारित तिथियों पर तीन घंटे की एक ही पाली में आयोजित होगी, जो कि सुबह 9.30 बजे शुरू होगी। परीक्षा एम्स दिल्ली के एग्जाम सेक्शन में आयोजित की जानी है। थ्योरी एग्जाम के बाद एम्स द्वारा एमबीबीएस प्रोफेशनल प्रैक्टिकल एग्जाम आयोजित किए जाएंगे। संस्थान ने प्रायोगिक परीक्षा के लिए 30 अक्टूबर से 8 नवंबर 2021 तक की तिथियां निर्धारित की हैं।

आज से भरें एग्जाम फीस

दूसरी तरफ, एम्स दिल्ली ने 8 अक्टूबर 2021 को जारी एक अन्य सर्कुलर के माध्यम से स्टूडेंट्स से कहा है कि परीक्षा में सम्मिलित होने उन्हें परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा। एग्जाम फीस को स्टूडेंट्स ऑनलाइन माध्यमों से भर सकते हैं। संस्थान ने एग्जाम फीस भरने की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर 2021 निर्धारित की है। स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि, एम्स ने अपने नोटिस के माध्यम से कहा है कि 21 अक्टूबर से शुरू होने वाले प्रोफेशनल एग्जाम में सम्मिलित होने के लिए सिर्फ उन्ही स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड जारी किये जाएंगे, जिन्होंने परीक्षा शुल्क का भुगतान निर्धारित आखिरी तारीख, यानि 20 अक्टूबर 2021 तक किया होगा। वहीं, जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा शुल्क भरा होगा, वे अपने एडमिट कार्ड 14 अक्टूबर 2021 से डाउनलोड कर पाएंगे।

इन स्टेप में करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

एम्स एमबीबीएस प्रोफेशनल एग्जाम में सम्मिलित होने के लिए जरूरी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को एम्स परीक्षा पोर्टल पर विजिट करने के बाद होम पेज पर दिये गये स्टूडेंट्स टैब पर क्लिक करना होगा। इसके बाद प्रवेश पत्र डाउनलोड से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर नये पेज पर मांग गये विवरणों को भरकर सबमिट करके उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।