लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को उपद्रव के बाद हिंसा में चार किसान सहित आठ लोगों की मौत के बाद जिले में तबादलों का दौर जारी है। प्रदेश सरकार ने यहां के जिलाधिकारी के बाद अब पुलिस अधीक्षक का भी तबादला कर दिया है। यहां एसपी के पद पर तैनात विजय ढुल को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। उत्तर प्रदेश शासन ने शुक्रवार को तीन आइपीएस का तबादला किया है।
लखीमपुर खीरी के जिलाधिकारी रहे डॉ. अरविंद चौरसिया के बाद अब उत्तर प्रदेश शासन ने यहां के पुलिस अधीक्षक का भी तबादला कर दिया है। लखीमपुर खीरी के एसपी के पद पर तैनात विजय ढुल को प्रतीक्षा सूची में डालकर एसपी पुलिस महानिदेशक कार्यालय से सम्बद्घ किया गया है। लखनऊ में पुलिस उपायुक्त संजीव सुमन को एसपी लखीमपुर खीरी के पद पर भेजा गया है।
इसके साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक नगर मुरादाबाद के पद पर तैनात अमित कुमार आनंद का भी तबादला किया गया है। अमित कुमार आनंद को लखनऊ में पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनाती मिली है।
लखीमपुर हिंसा के 41 दिन बाद एसपी विजय ढूल को हटाकर पुलिस मुख्यालय से अटैच किया गया है। उनकी जगह लखनऊ कमिश्ररेट में तैनात आइपीएस अफसर संजीव सुमन को लखीमपुर खीरी का एसपी बनाया गया है। हिंसा के 25 दिन बाद डीएम डॉक्टर अरविंद चौरसिया को हटा दिया गया था। उनकी जगह महेंद्र बहादुर सिंह को नया डीएम बनाया गया। यही नहीं लखीमपुर हिंसा की जांच कर रहे डीआइजी उपेंद्र अग्रवाल की नई तैनाती लखनऊ मुख्यालय से देवीपाटन मंडल की गई। अभी वह पूरे मामले की जांच कर रहे है।
महेन्द्र बहादुर सिंह को लखीमपुर खीरी का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। यहां पर तैनात रहे डॉ. अरविंद चौरसिया को विशेष सचिव तकनीनी शिक्षा के पद पर भेजा गया है जबकि महेन्द्र बहादुर सिंह मैनपुरी के जिलाधिकारी पद पर तैनात थे।