IIT Delhi : दीक्षा समारोह पर IIT दिल्ली का छात्रों का तोहफा, 29 नवंबर से खुलेगा संस्थान

दिल्ली का भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) आगामी 29 नवंबर से छात्र-छात्राओं के लिए खुलने जा रहा है। इसका एलान शनिवार सुबह आइआइटी के 52वें दीक्षा समारोह के दौरान हुआ। इसमें सबसे अहम शर्त यह है कि छात्र-छात्राओं को अनिवार्य रूप से कोरोना का टीका लगवाकर आना होगा। इसके साथ ही शनिवार को आइआइटी दिल्ली के दीक्षा समारोह में शामिल होने आए छात्रों ने दोनों टीके लगवाए हैं। दीक्षा समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पद्मश्री वारियर भी शामिल हुईं। पद्मश्री वारियर आइआइटी दिल्ली की पूर्व छात्रा हैं एवं माइक्रोसाफ्ट एवं स्पाटिफ की बोर्ड आफ मेंबर भी हैं।

दीक्षा समारोह में स्नातक व स्नातकोत्तर के 2117 छात्रों को डिग्री प्रदान की गई। दीक्षा समारोह में उन छात्रों को शामिल होने की इजाजत दी गई, जिन्होंने कोरोना का टीका लगवाया था। आइआइटी की ओर से बताया गया कि समारोह में सिर्फ उन्हीं छात्रों को शामिल होने की इजाजत दी गई, जिन्होंने टीके की दोनों डोज लगवा ली है और 48 घंटे पूर्व तक जिनकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आई।

समारोह स्थल पर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए छात्रों को बैठने की इजाजत मिली, बाकी छात्र तीन अन्य ब्लाकों में बने हाल में बैठेंगे। इन सभी हाल में एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी।

29 नवंबर से आइआइटी परिसर में छात्रों की चरणबद्ध वापसी की प्रक्रिया शुरू होगी। प्रथम वर्ष के छात्रों को परिसर में प्रवेश की अनुमति होगी। हालांकि एक दिन में निश्चित संख्या में छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। जिन छात्रों ने टीके की दोनों डोज लगवा ली है और जांच रिपोर्ट नेगेटिव आएगी उन्हें ही छात्रावास में प्रवेश मिलेगा। मध्य दिसंबर तक परिसर में प्रवेश की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। आइआइटी की ओर से स्पष्ट किया गया है कि कक्षाएं आनलाइन ही चलेंगी। मुख्य विषयों की कक्षाएं आफलाइन चलाई जाएंगी, लेकिन इलेक्टिव पाठ्यक्रम की कक्षाएं आनलाइन ही चलेंगी। तीन जनवरी से दूसरे सेमेस्टर के छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा।