हरियाणा सरकार ने सात आइएएस और 17 एचसीएस अफसरों के तबादले किए हैं। छह एसडीएम को इधर से उधर किया गया है। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक पद से आइपीएस शशांक आनंद को हटा दिया गया है। उनकी जगह दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक आइएएस पीसी मीणा को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। मीणा से आवासीय आयुक्त हरियाणा भवन नई दिल्ली व हरियाणा मिनरलस के प्रबंध निदेशक का कार्यभार वापस लिया गया है।
इसकेसाथ ही गुरुग्राम के मंडलायुक्त राजीव रंजन को हरियाणा मिनरलस लिमिटेड के चेयरमैन सह प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। रोहतक के मंडलायुक्त पंकज यादव को नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन के आवासीय आयुक्त की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है। आइएएस डीके बेहरा को हरियाणा भंडारण निगम के प्रबंध निदेशक का कार्यभार भी सौंपा गया है। इसके अलावा पंकज वित्त विभाग के विशेष सचिव का कामकाज भी देखेंगे।
मनीराम शर्मा को सैनिक एवं अर्द्धसैनिक विभाग के निदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। नियुक्ति का इंतजार कर रहे राहुल हुड्डा को एडीसी सिरसा का जिम्मा सौंपा गया है। आइएएस संगीता तेतरवाल के नियुक्ति आदेश बाद में जारी किए जाएंगे।
सिरसा और चरखी दादरी के एडीसी और छह शहरों के एसडीएम बदले
एचसीएस अफसरों में डा. मुनीष नागपाल को एडीसी चरखी दादरी, तिलक राज को सहायक पंजीकरण सहकारी समितियां, सुशील कुमार को सीईओ जिला परिषद सिरसा, कमलप्रीत कौर को सीईओ जिला परिषद पंचकूला, निशु सिंगल को एसडीएम अंबाला कैंट व प्रशासक नगर निगम अंबाला सदर, दलबीर सिंह को प्रबंध निदेशक शुगर मिल महम व महाप्रबंधक हरियाणा रोडवेज रोहतक तथा नरेंद्र पाल मलिक को एसडीएम थानेसर लगाया गया है।
इसके साथ ही एकता चोपड़ा महाप्रबंधक रोडवेज नूंह, वेद प्रकाश एसडीएम जींद, शंभु एसडीएम ऐलनाबाद, मनदीप कौर जीएम हैफेड शुगर मिल असंध, राहुल मित्तल महाप्रबंधक रोडवेज हिसार, संजय कुमार एसडीएम बाढड़ा, दिलबाग सिंह एसडीएम कैथल व संयुक्त आयुक्त नगर निगम मानेसर होंगे। दर्शन यादव को उप सचिव वित्त विभाग और रामित यादव को सिटी मजिस्ट्रेट जींद बनाया गया है।