क्या 2024 में भी पीएम बनेंगे नरेन्द्र मोदी? पढ़िये- प्रसिद्ध ज्योतिषज्ञ के. रंगाचारी की ताजा भविष्यवाणी

तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों समेत कुछ अन्य मामलों को लेकर विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है। उसकी ओर से मौजूदा केंद्र सरकार की लोकप्रियता गिराने को लेकर एड़ी-चोटी का जोर लगाया जा रहा है, पर उनकी ये कोशिशें वर्ष 2024 में होने वाले आम चुनाव में भी सफल नहीं होने वाली है। देश के प्रसिद्ध ज्योतिषज्ञ के. रंगाचारी ने भविष्यवाणी की है कि अगले चुनाव में भी नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने की संभावना अधिक है।

भारतीय लोक प्रशासन संस्थान (आइआइपीए) में चले रहे भारतीय ज्योतिष विज्ञान परिषद (आइकास) के दो दिवसीय राष्ट्रीय कान्फ्रेंस में उन्होंने ज्योतिष गणना के अनुसार आगे भी नरेन्द्र मोदी का भाग्य प्रबल रहने की भविष्यवाणी की। उन्होंने यह भविष्यवाणी प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू से लेकर मौजूदा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कुंडली पर व्यापक शोध के बाद की है। उन्होंने कहा कि सभी प्रधानमंत्री की कुंडली में एक बात स्पष्ट रूप से देखने को मिली कि जिनकी कुंडली के छठे घर का स्वामी ग्रह उच्च होने के साथ दशमेश व लग्नेश के साथ त्रिकोण में था या शुभ ग्रह की दृष्टि में या उसके साथ था तो उन्होंने अपना कार्यकाल बेहतर तरीके से पूरा किया। उन्हें जनता का भरोसा भी मिला।

वहीं, जिनकी कुंडली में इसका अभाव दिखा, उनकी सरकार अल्पमत में आ गई और उन्होंने जनता का भरोसा भी खो दिया। उन्होंने इसके लिए पूर्व प्रधानमंत्री आइके गुजराल व एचडी देवगौड़ा की सरकार का हवाला दिया, जबकि मजबूत पीएम के रूप में जवाहर लाल नेहरू के साथ नरेन्द्र मोदी का हवाला दिया।

उन्होंने दावा किया कि मौजूदा प्रधानमंत्री की यह दमदार स्थिति वर्ष 2024 के बाद भी रहेगी। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना के कारण मुश्किलों से बाहर निकलने की कोशिशों में जुटी देश की अर्थव्यवस्था के भी पटरी पर आने की भविष्यवाणी की है।

बता दें कि कान्फ्रेंस में देशभर से 100 से अधिक ज्योतिषज्ञ व ज्योतिष के छात्र जुटे रहे। आइकास के अध्यक्ष एबी शुक्ला व आइआइपीए के महानिदेशक सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी समेत अन्य ने सम्मेलन को संबोधित किया। इस सम्मेलन में ज्योतिष के वैज्ञानिक तरीके से हुए शोध रखे गए। संचालन आइकास के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप चतुर्वेदी ने किया।