केरल में स्थानीय निकाय चुनाव के लिए पांच जिलों में दूसरे चरण का मतदान जारी है। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत कोट्टायम, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़ और वायनाड में 451 स्थानीय निकायों में 8,116 वार्डों के लिए मतदान हो रहा है। 12,643 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और 473 संवेदनशील मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग भी हो रही है। चुनाव ड्यूटी के लिए कुल 63,187 कर्मियों को तैनात किया गया है। मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ है और शाम छह बजे तक चलेगा।
एर्नाकुलम जिले में 111 स्थानीय निकायों में 2,045 वार्ड हैं। इसमें कोच्चि निगम शामिल है। जिले में 3,132 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 272 संवेदनशील बूथ हैं। जिले में चुनाव ड्यूटी के लिए 15,660 कर्मियों को तैनात किया गया है।
पहले चरण में 72.7 फीसद मतदान
कोच्चि में 400 सहित 7,255 उम्मीदवार एर्नाकुलम जिले में चुनाव लड़ रहे हैं। निगम के अलावा, एर्नाकुलम में 82 ग्राम पंचायतों, 14 ब्लॉक पंचायतों, 13 नगर पालिकाओं और एक जिला पंचायत के लिए मतदान होगा। राज्य में तीन-चरण के चुनाव हैं। पहले चरण में 72.7 फीसद मतदाताओं ने मतदान किया।
अंतिम चरण में 14 दिसंबर को मतदान
अंतिम चरण में 14 दिसंबर को मतदान होगा। 16 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी। पहले चरण के चुनाव में मंगलवार को पांच जिलों में वोटिंग हुई। इस दौरान तिरुवनंतपुरम में 69.76 फीसद मतदान हुआ। कोल्लम में 73.41 फीसद, पठानमथिट्टा में 69.70 फीसदी मतदान हुआ। अलप्पुझा 77.23 प्रतिशत और इडुक्की 74.56 प्रतिशत मतदान हुआ। कोल्लम निगम में मतदान 59.73 प्रतिशत रहा, जबकि तिरुवनंतपुरम निगम में 66.06 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले।
नगर पालिकाओं और पंचायतों में भी अच्छा मतदान
नगर पालिकाओं और पंचायतों में भी अच्छा मतदान हुआ। लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF), यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) और नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) के बीच त्रिकोणीय लड़ाई में, सभी दलों के नेताओं ने उम्मीद जताई कि बेहतर मतदान से उनकी पार्टी को मदद मिलेगी।