गणतंत्र दिवस पर कैसा रहेगा मौसम का हाल, पढ़िये- आइएमडी की ताजा भविष्यवाणी

दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड जारी है।  मंगवलार को लोगों की सुबह की शुरुआत कोहरे और भीषण ठंड के साथ हुई। गलन के चलते लोग खासतौर से बुजुर्ग परेशान नजर आए, वहीं कामकाज के सिलसिले में घरों से बाहर निकले लोग ठिठुरते दिखे। आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए हुए हैं और गणतंत्र दिवस पर यानी 26 जनवरी को भी ऐसा ही मौसम रहने के आसार हैं। कुलमिलाकर इस बार दिल्ली-एनसीआर के लोग शीतलहर और बादलों के बीच गणतंत्र दिवस मनाएंगे। भीषण ठंड के चलते मौसम विभाग ने बुधवार के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में भीषण ठंड के बीच दिल्ली-एनसीआर के लोग गणतंत्र दिवस मनाएंगे।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, बुधवार को ठंड रहेगी और शीतलहर के चलते ठिठुरन में इजाफा होगा। इसके अलावा बुधवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली-एनसीआर का मौसम लोगों की परेशानी और बढ़ा सकता है। इस बीच मौसम विभाग के वैज्ञानिक ने दिल्ली-एनसीआर समेत समूचे उत्तर भारत में शीत लहर जारी रहने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने बताया कि दिल्ली में 26 जनवरी के बाद शीत लहर तेज हो जाएगी।

गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर में में ठिठुरन भरी ठंड का दौर जारी है।  बादलों छाए रहने के कारण धरती तक सूरज की किरणें नहीं पहुंच रही हैं, जिससे ठंड ज्यादा हो रही है। यही वजह है कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से सात डिग्री तक कम दर्ज हो रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, अभी दो दिन और यही हालात बने रहने के आसार है। मौसम विभाग ने 26 जनवरी के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।