साइबर अपराधियों ने शुक्रवार को कमिश्नरेट पुलिस को चुनौती देते हुए उनका अधिकृत ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया। हैकर ने अकाउंट का नाम बदल दिया और फालोवर्स को फ्री बिटक्वाइन का झांसा देकर उन्हें भी फंसाने की कोशिश की। हालांकि जैसे ही पुलिस अधिकारियों को इसकी जानकारी मिलली, आनन फानन हैक अकाउंट रिस्टोर कर लिया गया। हालांकि इस घटना से कमिश्नरेट पुलिस की साइबर अपराधियों से निपटने की तैयारियों तो जोरदार झटका लगा है।
कमिश्ननरेट पुलिस का पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर के नाम से ट्विटर अकाउंट है। कमिश्नरेट पुलिस के ट्विटर अकाउंट को पौने सोलह हजार लोग फालो करते हैं, जबकि 29 लोगों को पुलिस फालो करती है। रात करीब सात बजे किसी हैकर ने पुलिस का ट्विटर अकांउट हैक कर लिया। कुछ देर बाद उसने नाम बदल कर माइकल सेलर कर दिया। इसके बाद हैकर ने एक के बाद करीब दो दर्जन लिंक भेजे, जिसमें फ्री बिट क्वाइन का लालच दिया गया था।
साइबर विशेषों के मुताबिक अगर किसी फालोवर ने इस लिंक को खोला तो उनका मोबाइल भी हैक हो जाएगा। असल में यह सब शरारत है। लेकिन जिस तरह से पुलिस का ट्विटर अकाउंट हैक हुआ, उससे साफ है कि पुलिस ने सेफ्टी फीचर का सही से उपयोग नहीं किया। एक तरह से पुलिस को चुनौती है। एसीपी सीसामऊ निशांक शर्मा ने बताया कि अकाउंट हैक किया गया थ, जिसे रिस्टोर कर लिया गया।