JAC 10th Admit Card 2022: झारखण्ड बोर्ड से 10वीं की परीक्षाओं की तैयारी में जुटे छात्र-छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। झारखण्ड अधिविद्य परिषद, रांची यानि झारखण्ड बोर्ड ने माध्यमिक कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए परीक्षा के लिए पंजीकरण किये उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। झारखण्ड बोर्ड 10वीं एडमिट कार्ड 2022 को डाउनलोड के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है। हालांकि, परीक्षार्थियों को ध्यान देना चाहिए कि वे अपना जेएसी 10वीं एडमिट कार्ड 2022 स्वयं डाउनलोड नहीं कर सकेंगे। स्टूडेंट्स को जेएसी माध्यमिक एडमिट कार्ड 2022 उनके सम्बन्धित स्कूलों द्वारा डाउनलोड करके उपलब्ध कराए जाने हैं। ऐसे में झारखण्ड बोर्ड कक्षा 10 एडमिट कार्ड 2022 को प्राप्त करने के लिए अपने सम्बन्धित स्कूल के प्रिंसिपल या प्रमुख से संपर्क करके प्राप्त कर सकते हैं।
24 मार्च से शुरू होने हैं एग्जाम
बता दें कि झारखण्ड बोर्ड द्वारा राज्य के सभी सम्बद्ध सरकारी और निजी विद्यालयों में वर्ष 2021-22 के दौरान माध्यमिक यानि कक्षा 10 के पंजीकृत छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षाओं का कार्यक्रम पहले ही जारी कर दिया है। जेएसी 10वीं डेटशीट 2022 के अनुसार माध्यमिक परीक्षाओं का आयोजन 24 मार्च से किया जाना है और ये परीक्षाएं 20 अप्रैल को समाप्त होंगी। पहले दिन आइटी व अन्य वोकेशनल विषय का पेपर आयोजित किया जाएगा और इसके बाद 26 मार्च को वाणिज्य/गृह विज्ञान की परीक्षा होगी। इसके बाद, 28 मार्च को खड़िया / खोरठा / कुरमाली / नागपुरी / पंच परगनिया, 30 मार्च को उर्दू / बांग्ला / उड़िया के पेपर होंगे। अप्रैल की बात करें तो 2 तारीख को अरबी / फारसी / हो / मुंडारी / संथाली / उरांव, 5 तारीख को संगीत, 7 को सामाजिक विज्ञान, 9 अप्रैल को हिंदी ए और हिंदी बी के प्रश्न-पत्रों का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद, 12 अप्रैल को विज्ञान, 16 अप्रैल को गणित और 18 अप्रैल को संस्कृत के पेपर होंगे। सबसे आखिर में अंग्रेजी विषय का पेपर होगा।