Ind vs SL 2nd Test Live: रोहित की कप्तानी में अपना पहला डे-नाइट टेस्ट मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलने उतरेगा भारत

Ind vs SL 2nd Test Match Live: भारत और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर दोपहर 12 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने जा रहा है। वहीं बेंगलुरु में भी भारतीय टीम पहली बारी पिंक बाल टेस्ट मैच खेलने जा रही है। इससे पहले भारत ने तीन डे-नाइट टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उसे दो में जीत मिली थी जबकि एक में हार मिली थी। वहीं श्रीलंका के खिलाफ भारत को पहले टेस्ट मैच में मोहाली में पारी व 222 रन से जीत मिली थी और इस टेस्ट सीरीज में भारत 1-0 से आगे चल रहा है।

भारत की संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, रिषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल/मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।

श्रीलंका की संभावित टीम

लाहिरु थिरिमाने, दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, चरिथ असलंका, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), सुरंगा लकमल, लसिथ एम्बुलडेनिया, विश्व फर्नांडो, प्रवीण जयविक्रमा।

इसमें कोई शक नहीं है कि भारतीय टीम काफी मजबूत नजर आ रही है हालांकि उसे भी सिर्फ तीन डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने का अनुभव है। श्रीलंका ने भी अब तक तीन डे-नाइट टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन भारत ने जो दो मैच अपनी धरती पर खेले थे उसमें उसे जीत मिली थी। भारतीय बल्लेबाजी काफी मजबूत दिख रही है और बल्लेबाज लय में भी नजर आ रहे हैं। हालांकि रोहित शर्मा के बल्ले से रन निकलना टीम के लिए फायदेमंद रहेगा। इसके अलावा विराट कोहली, रिषभ पंत, श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाज टीम में हैं तो फिर वहीं रवींद्र जडेजा व आर अश्विन निचले क्रम पर बल्लेबाजी करेंगे। टीम की गेंदबाजी भी बुमराह, शमी, जडेजा व अश्विन की मौजूदगी से शानदार दिख रही है। वहीं अक्षर पटेल और मो. सिराज में से किसी एक को पिच की कंडीशन के हिसाब से प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है।