IPL 2022: रवींद्र जडेजा को जब दिग्गज शेन वार्न ने दी थी सजा, पाकिस्तानी क्रिकेटर का खुलासा

इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम नए कप्तान के साथ उतरेगी। गुरुवार को महेंद्र सिंह धौनी ने टीम की कप्तानी छोड़ने की घोषणा की जिसके बाद आल राउंडर रवींद्र जडेजा को टीम की कमान सौंपी गई। जडेजा ने आइपीएल में राजस्थान रायल्स की टीम के साथ शुरुआत की थी जहां दिग्गज स्पिनर शेन वार्न के साथ उनको खेलने का मौका मिला।

पाकिस्तान के क्रिकेटर कामरान अकमल जो राजस्थान की टीम का हिस्सा रह चुके हैं उन्होंने एक खास किस्सा सुनाया। अकमल ने बताया, “यूसुफ पठान और रवींद्र जडेजा प्रैक्टिस के दौरान थोड़ा लेट पहुंचे थे, तो उस समय वार्न ने उनको कुछ भी नहीं कहा। यहां तक की मैं भी देरी से पहुंचा था लेकिन मैंने टीम को थोड़ी देर बार ज्वाइन कर लिया तो उन्होंने मेरे साथ कुछ भी नहीं किया।”

“हम सभी ने अपनी प्रैक्टिस खत्म की और इसके बाद स्टेडियम से बाहर निकल गए। जब हम दौड़ लगा रहे थे तब उन्होंने ड्राइवर को कहा कि आप गाड़ी रोक दीजिए। इसके बाद वार्न ने उन दोनों (जडेजा और यूसुफ) की तरफ देखा फिर कहा आप दोनों पैदल चलकर आएंगे। यूसुफ और जडेजा को बस से नीचे उतरना पड़ा था तब जबकि होटल से बस तकरीबन दो किलोमीटर की दूरी पर थी।”

राजस्थान रायल्स की तरफ से खेल चुके गेंदबाज सिद्धार्थ त्रिवेदी ने पूर्व दिग्गज वार्न द्वारा दी जाने वाली एक और अनोखी सजा के बारे में बताया। त्रिवेदी ने बताया कि कैसे टीम मीटिंग में देरी से पहुंचने वालों के लिए टीम के मेटोर और खिलाड़ी रहे वार्न ने पिंकी नाम की गुड़िया को रखने की सजा चुनी थी।

“एक और सजा जो मीटिंग में देरी से आने वालों को दी जाती थी वो थी एक गुड़िया जिसका नाम पिंकी था, इसे 24 घंटे तक अपने साथ लेकर घुमना होता था। खिलाड़ियों को हर जगह पर उस गुड़िया को लेकर जाना होता था यहां तक की टीम मीटिंग में भी, जो प्रायोजक होते थे उनके साथ भी मिलना और बाकी काम करने के लिए उस गुड़िया को साथ रखना होता था।”