एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में सोमवार को सुबह के कारोबार में 12 फीसदी तक की तेजी आई क्योंकि निवेशकों ने इनकी प्रस्तावित विलय की घोषणा को सकारात्मक तरीके से लिया।
कारोबार के पहले घंटे में बीएसई पर एचडीएफसी का शेयर 12 फीसदी की तेजी के साथ 2,754.60 रुपये पर था और बाजार मूल्यांकन 5,02,017.47 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था।
एचडीएफसी शेयर सुबह 2,550 रुपये के स्तर पर खुला था। इसके बाद BSE पर एचडीएफसी शेयर 2855.35 रुपये के उच्च स्तर तक गया था।
ऐसा ही रुझान एनएसई पर भी देखने को मिला, जहां एचडीएफसी शेयर 12 फीसदी की तेजी के साथ 2,754.70 रुपये पर पहुंच गया।
बीएसई पर एचडीएफसी बैंक शेयर 1562.30 रुपये पर खुलने के बाद 9 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 1,647.55 पर पहुंच गया। एचडीएफसी का शेयर 1721.85 रुपये के उच्च स्तर तक गया था।
इसके साथ ही, प्रमुख ऋणदाता का बाजार पूंजीकरण बाजार पर 9,13,905.15 करोड़ रुपये हो गया। एनएसई पर भी बैंक शेयर करीब 10 फीसदी की तेजी के साथ 1,650.85 रुपये पर पहुंच गया।
सोमवार को बाजार खुलने से पहले देश की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी ने घोषणा की कि वह निजी क्षेत्र के प्रमुख एचडीएफसी बैंक के साथ विलय करेगी।
इस ऐलान के साथ ही 30 शेयरों वाला सेंसेक्स चढ़ गया और 60,000 के स्तर को पार कर गया। बेंचमार्क इंडेक्स करीब 2 फीसदी या 1,177 अंक ऊपर 60,453.69 अंक पर था
सोमवार को हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (एचडीएफसी) लिमिटेड और एचडीएफसी बैंक के विलय का ऐलान किया गया। एचडीएफसी लिमिटेड ने घोषणा की कि उसके बोर्ड ने बैठक में एचडीएफसी लिमिटेड और एचडीएफसी बैंक के विलय को मंजूरी दे दी है।
एचडीएफसी बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि ट्रांसफॉर्मेशनल मर्जर के माध्यम से एचडीएफसी बैंक में एचडीएफसी की 41 प्रतिशत हिस्सेदारी हो जाएगी।
हालांकि, विलय की योजना भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) सहित विभिन्न नियामक अप्रूवल्स के अधीन है। एचडीएफसी बैंक ने फाइलिंग में यह जानकारी दी है।