Income Tax Returns: वित्त वर्ष 2019-20 के लिए अब तक दाखिल हो चुके 4.37 करोड़ ITR, 31 दिसंबर है आखिरी तारीख

वित्त वर्ष 2019-20 (असेसमेंट वर्ष 2020-21) के लिए 28 दिसंबर तक 4.37 करोड़ आयकर रिटर्न दाखिल हो चुके हैं। आयकर विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी है। वित्त वर्ष 2019-20 का इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर, 2020 है। आयकर विभाग ने इस संदर्भ में ट्वीट कर कहा है, ‘असेसमेंट ईयर 2020-21 (वित्त वर्ष 2019-20) के लिए 28 दिसंबर तक 4.37 करोड़ से ज्यादा आईटीआर दाखिल हो चुके हैं। क्या आपने दाखिल किया? यदि नहीं तो इंतजार मत कीजिए, आज ही अपना आयकर रिटर्न दाखिल कीजिए।’

आयकर विभाग के अनुसार, कुल आईटीआर में से 2.44 करोड़ करदाताओं ITR-1 फाइल की है। 95.64 लाख से अधिक करदाताओं ने ITR-4 दाखिल की है।  53.12 लाख से अधिक करदाताओं ने ITR-3 दाखिल की है और 32.30 लाख से अधिक करतादाओं ने ITR-2 दाखिल की है।

यहां बता दें कि आमतौर पर इनकम टैक्स दाखिल करने की आखिरी समयसीमा 31 जुलाई होती है, लेकिन इस बार कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए आयकर विभाग ने आईटीआर दाखिल करने की समयसीमा को 31 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया है।

अगर आपने भी अब तक पिछले वित्त वर्ष ( 2019-20) का इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल नहीं किया है, तो आखिरी तारीख या समयसीमा बढ़ने की प्रतीक्षा मत कीजिए और फटाफट आईटीआर दाखिल कर दीजिए।

कर एवं निवेश सलाहकार बलवंत जैन के अनुसार, आयकर से जुड़े प्रावधानों के अनुसार, विभाग द्वारा तय समयसीमा तक आयकर रिटर्न दाखिल नहीं करने पर करदाता को 10 हजार रुपये का जुर्माना देना पड़ता है। हालांकि, पांच लाख रुपये तक की सालाना आमदनी वाले करदाता को विलंब शुल्क के रूप में 1,000 रुपये का जुर्माना ही देना होता है।