Macleods Pharma, TBO Tek और Suraj Estate डेवलपर्स को मिली IPO लाने की मंजूरी

तीन कंपनियों- मैकलियोड्स फार्मास्युटिकल्स, ट्रैवल सर्विस प्रोवाइडर टीबीओ टेक और सूरज एस्टेट डेवलपर्स को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए फंड जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी की मंजूरी मिल गई है। इन फर्मों ने दिसंबर 2021 और मार्च 2022 के बीच सेबी में अपने आईपीओ पेपर्स दाखिल किए थे। इसके बाद अब इन्हें 17-20 मई के दौरान सेबी की ऑब्जेक्शन्स मिलीं। सेबी की एक अपडेट से यह जानकारी मिली है। बता दें कि यहां ऑब्जेक्शन्स का मतलब आईपीओ लाने के लिए आगे बढ़ने की मंजूरी है।

ड्राफ्ट पेपर्स के अनुसार, मैकलियोड्स फार्मास्युटिकल्स की शुरुआती शेयर बिक्री पूरी तरह से प्रमोटर्स द्वारा ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए होगी, जो 6.05 करोड़ शेयरों की होगी। मर्चेंट बैंकिंग सूत्रों के मुताबिक, आईपीओ का आकार 5,000 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है। Macleods एंटी-इन्फेक्टिव, कार्डियोवस्कुलर, एंटी-डायबिटिक, डर्मेटोलॉजी और हार्मोन ट्रीटमेंट सहित कई प्रमुख चिकित्सीय क्षेत्रों में फॉर्मूलेशन निर्माण और विपणन का काम करती है।