गोल्डी बराड़ और मन्ना गैंगस्‍टर से जुड़े सिरसा के निक्कू ने की थी सिद्धू हत्याकांड की मैनेजमेंट

सिद्धू मूसेवाला उर्फ शुभदीप सिंह की हत्या की मैनेजमेंट कालांवाली के गांव तख्तमल निवासी बलदेव सिंह उर्फ निक्कू ने की थी। बताया जा रहा है कि कनाडा में गैंग आपरेट कर रहे गोल्डी बराड़ तथा पंजाब के गैंगस्टर मनप्रीत उर्फ मन्ना के साथ उसकी बातचीत होती थी। पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स को यह इनपुट मिला है। इसलिए फोर्स के एसआइ कुलविंद्र सिंह बार-बार कालांवाली क्षेत्र में उसे तलाश कर रहे हैं। लेकिन निक्कू नहीं मिल रहा। अक्सर देर रात को छापामारी करने वाली पंजाब पुलिस बुधवार दोपहर बाद ही इलाके में पहुंच गई।

पुलिस ने ताबड़तोड़ छापामारी शुरू कर दी। पंजाब पुलिस को खबर थी कि वह कालांवाली इलाके में आया हुआ है। बार-बार ठिकाना बदलने के कारण वह हाथ नहीं आ रहा। पुलिस को उसके गांव तख्तमल, कालांवाली या फिर 60 किलोमीटर क्षेत्र में होने के संकेत मिले हैं। पुलिस यहां तकनीक का सहारा ले रही है, वहीं मुखबिर से जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। आरोपित को ढूंढने में हरियाणा पुलिस भी मदद कर रही है।

यूं आया गैंगस्टर के संपर्क में

बताया जाता है कि पुलिस ने निक्कू को वर्ष 2017 में अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया था। करीब एक-डेढ़ साल पहले अपने अपराध गुरु से मार खाने के बाद उसने गांव छोड़ दिया था। वह गांव जंगीराणा (पंजाब) में चला गया था। उक्त गांव में उसका रिश्तेदार रहता है। वहीं से मशाना गांव के एक गैंगस्टर के संपर्क में आया था। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लिए उसने ही गोल्डी बराड़ तथा मन्ना से मिलकर मैनेजमेंट की थी। बताया जाता है कि उसने रैकी करवाने से लेकर शूटरों के ठहरने का इंतजाम किया था।

श्री मुक्तसर साहिब सीआइए एक्टिव

पंजाब से सटे सिरसा जिले के कालांवाली इलाके में यहां एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स लगातार छापामारी कर रही है। वहीं श्री मुक्तसर साहिब की सीआइए भी एक्टिव हो गई है। बताया जाता है कि सीआइए गांव किंगरे के एक युवक की तलाश कर रही है। बता दें, गांव कालांवाली के संदीप उर्फ केकड़ा को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। उस पर सिद्धू का प्रशंसक बनकर सेल्फी लेने के बहाने सूचना हत्यारों को देने का आरोप है। सूत्रों के मुताबिक केकड़ा भी निक्कू से जुड़ा हुआ था।