कर्नाटक की चार राज्यसभा सीट के लिए मतदान हो रहा है। चुनाव में मतदान के लिए कई विधायक विधानसभा पहुंच चुके हैं। इस बीच वोटिंग के लिए पहुंचे एचडी कुमारस्वामी ने कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धारमैया पर कटाक्ष किया है। सिद्धारमैया द्वारा जद (एस) के विधायकों को खुला पत्र लिखने पर कुमारस्वामी ने उनको आड़े हाथ लिया है।
जदएस नेता ने कहा कि सिद्धारमैया हमेशा दोहरे मानक रखते हैं। तभी आज स्थानीय मीडिया के सामने उन्होंने जदएस विधायकों को कोई पत्र नहीं लिखने की बात कही है। कुमारस्वामी ने कहा कि कांग्रेस नेता अपने सोशल मीडिया अकाउंट से भी लेटर ट्वीट कर चुके हैं। अब उनका समर्थन लेने से इनकार करना दोहरे चरित्र को दर्शाता है।