Assam News: स्कूल जाने वाली छात्राओं को प्रतिदिन मिलेंगे 100 रुपये, सरकार खाते में जमा करेगी 1500 से 2000 रुपये महीना

असम सरकार लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा के लिए बड़ी पहल करने जा रही है। सरकार ने प्रतिदिन स्कूल आने वाली लड़कियों को सौ रुपये रोज देने की योजना बनाई है। यह घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री हिमांत बिस्व शर्मा ने की। मंत्री ने कहा कि सरकार छात्राओं को रोज स्कूल आने पर उन्हें प्रतिदिन के हिसाब से 100 रुपये देगी। उन्होंने कहा कि सरकार ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाली हर एक छात्रा के बैंक अकाउंट में 1500 से 2000 रुपये जनवरी के अंत तक ट्रांसफर करेगी। इन रुपयों से छात्राएं किताबें खरीद सकती हैं।

छात्राओं के लिए सरकार इसलिए कर रही है ये पहल

सरकार की इस योजना को विधानसभा चुनाव से पहले छात्राओं को लुभाने की स्कीम के तौर पर देखा जा रहा है। मंत्री ने कहा कि हम लोगों ने यह योजना पिछले साल बनाई थी। योजना के तहत स्कूल और कॉलेज जाने वाली छात्राओं को लाभ देना था ताकि उनका ड्रॉपआउट कम किया जा सके। लेकिन कोरोना वायरस के चलते योजना लागू नहीं हो सकी।

15,000 छात्राओं को फरवरी में मिलेंगी स्कूटी

हिमांता बिस्व शर्मा ने एक सरकारी कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में पिछले साल प्रथम श्रेणी से इंटर पास करने वाली छात्राओं को बाइक का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में 948 छात्राओं को स्कूटी दिया गया जबकि 15000 से ज्यादा छात्राओं को फरवरी में स्कूटी दिए जाएंगे। मंत्री ने कहा कि सरकार छात्राओं को दोपहिया वाहन दिया जाना जारी रखेगी चाहे एक लाख छात्राएं ही क्यों न प्रथम श्रेणी में इंटर पास करें। उन्होंने कहा कि 2020 में 22,245 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में इंटर पास किया है। इन छात्राओं को बाइक देने के लिए सरकार 144.30 करोड़ रुपये खर्च करेगी।