आगरा के थाना रकाबगंज में बालूगंज स्पेयर पार्ट्स मार्केट में स्पेयर पार्ट्स के गोदाम में अज्ञात कारणों से आग लग गयी। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें देख स्थानीय लोग दहशत में आ गए। सूचना पर आई फायर ब्रिगेड की टीम ने दो घंटे से अधिक मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। आग से लाखों के नुकसान की आशंका है। स्थानीय पुलिस द्वारा लोगों के साथ मिलकर अन्य दुकानों का सामान हटवाया गया।
जानकारी के अनुसार बालूगंज ऑटो स्पेयर पार्ट्स मार्केट में डाल चंद्र जैन की दुकान है। दुकान की तीसरी मंजिल पर उन्होंने टीन शेड डालकर गोदाम बना रखा है। सुबह साढ़े सात बजे के लगभग अज्ञात कारणों से गोदाम में आग लग गयी। आग की लपटें देख लोग दहल गए। लोगों को और दुकानों तक आग पहुंचने का डर सताने लगा। लोग घरों से बाहर निकल आये।
दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची। बगल के घर से जाकर पानी डाला गया और सीढ़ी लगाकर सामने से फायरकर्मी छत पर पहुंचे। चार गाड़ियों पर तैनात 1 दर्जन से अधिक फायर कर्मियों ने दो घंटे से ज्यादा मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया है। आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
दुकानदार डाल चंद्र जैन ने नुकसान का आंकलन अभी न हो पाने की बात कही है। उनके अनुसार गोदाम में काफी माल रखा था। डाल चंद्र के अनुसार अब दूकान दोबारा व्यवस्थित करने में कई दिन लग जाएंगे।